आज का पंचांग : आज दिनांक 14 फरवरी 2023 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 08अष्टमी 09:04 तक है. नक्षत्र अनुराधा 26:01 तक है. आज शुभ योग ध्रुव 12:25 तक है. करण कोलव 09:04 तक है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचार करेगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर होगा. सूर्यास्त की बात करें तो आज 14 फरवरी को सूर्यास्त शाम 06 बजकर 19 मिनट पर होगा. आज दिशाशूल उत्तर दिशा में है. इसके निवारण के लिए तिल का सेवन करना चाहिए. अभी शिशिर बसंत ऋतु चल रहा है.
पढ़ें- Aaj ka Rashifal एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
शुभ और अशुभ काल: शुभ और अशुभ मुहूर्त की बात करें तो गुलिक काल 12:41 से 14:06 तक, राहु काल 15:31 से 16:56 तक, अभीजित मुहूर्त 12:19 से 13:04 तक है. हिंदू पंचांग के अनुसार विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 चल रहा है. अभी युगाब्द 5124 चल रहा है. सम्वत्सर का नाम नल है.
दिन और रात का चौघड़िया- दिन के चौघड़िए की बात करें तो चंचल 09:51 से 11:16 तक, लाभ 11:16 से 12:41 तक, अमृत 12:41 से 14:06 तक और शुभ 15:31 से 16:56 तक है. चौघड़िया रात की बात करें तो लाभ 19:56 से 21:31 तक, शुभ 23:06 से 00:41 तक, अमृत 00:41 से 02:16 तक और चंचल 02:16 से 03:51 तक है.
आज के विशेष योग: वर्ष का 318वां दिन, सीता अष्टमी (जानकी जन्मदिवस), अन्वष्टका श्राद्ध है. मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल और गुड़ का दान जरूर करें. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. जिन लोगों को हर समय अनायास ही भय लगता है और घबराहट होती है, उन लोगों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. वैसे तो नियमित हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से ऐसे लोगों को राहत मिलती है लेकिन यदि रोज संभव न हो तो मंगलवार के दिन उन्हें ये पाठ करना चाहिए.