आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): हिंदू पंचांग के अनुसार 6 अप्रैल 2023 है. आज वार गुरुवार है. इस दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की 15 पूर्णिमा तिथि है, जो 10:04 मिनट तक रहेगी. पंचांग के अनुसार, आज नक्षत्र हस्त है. जो 12 बजकर 41 तक रहेगा. बात करें आज के योग की तो योग व्याधात है, जो 26:30 तक है. करण बव 10:04 तक है. आज चन्द्रमा कन्या है जो 25:10 पर तुला राशि में प्रवेश करेगा.
राहु काल और अभिजीत मुहूर्त का समय: सूर्य सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर उदय होगा और शाम 6 बजकर 42 मिनट पर अस्त होगा. दिशा शूल दक्षिण की तरफ होगा. निवारण के लिए उपाय है, दही का सेवन करना होगा. वहीं, ऋतु बंसत चल रही है. गुलीक काल 09 बजकर 23 मिनट से 10 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. पंचांग के अनुसार, राहु काल 14:03 से 10:36 तक होगा. आज अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.
चौघड़िया दिन का और रात का : दिन का चौघड़िया का चंचल 10:56 से 12:30 तक है. इसमें लाभ 12:30 से 14:03 तक मिलेगा. अमृत 14:03 से 15:36 तक है. शुभ 06:16 से 07:50 तक रहेगा. वहीं, दोबारा दिन में चौघड़िया शुभ 17:10 से 18:43 तक है. चौघड़िया रात का चंचल 20:09 से 21:36 तक है. लाभ 00:29 से 01:56 तक. अमृत 18:43 से 20:09 तक और शुभ 03:22 से 04:49 तक है. पंचांग के अनुसार चौघड़िया रात में दोबारा अमृत 04:49 से 06:15 तक तक होगा.
आज के विशेष योग जानिए: पंचांग के अनुसार वर्ष का 16वां दिन है. बैशाख स्नान, प्रारंभ, हनुमान जन्मोत्सव, पूर्णिमा व्रत-पुण्य,बहुचराजी का मेला, इष्टि, चैत्र पूर्णिमा, छत्रपति शिवाजी पुण्यतिथि, शुक्र वृष में 10:59 रहेगा. सनातन पंचांग के अनुसार, श्रीहनुमान जयंती (दक्षिण भारत), मेला सालासर बालाजी और सत्यपुरी धाम वाटिका, सर्वदेव दमनोत्सव, जैन आयंबिल ओली समाप्त होगा. आज का वास्तु टिप्स है. हनुमान जी को लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं.