आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): हिंदू पंचांग के अनुसार 31 मार्च 2023 है. आज वार शुक्रवार है. इस दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है, जो 25:58 मिनट तक रहेगी. पंचांग के अनुसार, आज नक्षत्र पुष्य है, जो 22:56 तक है. बात करें आज के योग की तो 25:55 पर सुकर्मा रहेगा. करण तैतिल 12:45 तक है. आज चन्द्रमा कर्क है.
राहु काल का वक्त: सूर्य सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर उदय होगा और शाम 6 बजकर 39 मिनट पर अस्त होगा. दिशा शूल पश्चिम की तरफ होगा. निवारण के लिए उपाय है, जौं का सेवन करना होगा. वहीं, ऋतु बंसत चल रही है. अब बात करते गुलीक काल की जो 07:54 से 09:27 तक रहेगा. राहु काल 10:59 से 12:31 तक होगा. हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर कहा जाता है. उसके अनुसार, आज अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 7 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.
चौघड़िया दिन का और रात का : दिन का चौघड़िया का चंचल 06: 22से 07:54 तक है. इसमें लाभ 07:54 से 09:27 तक मिलेगा, अमृत 09:27 से 10:59 तक. शुभ 12:31 से 14:04 तक. वहीं, दोबारा दिन में चौघड़िया चंचल 17:08 से 18:41 तक है. चौघड़िया रात का 21:36 से 23:03 तक है. शुभ 00:31 से 01:58 तक. अमृत काल 01:58 से 03:26 तक और चंचल:-03:26 से 04:53 तक है. पंचांग के अनुसार चौघड़िया रात में दोबारा अमृत काल नहीं होगा.
पढ़ें : Love Rashifal 31 March : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए आज का लव राशिफल
आज के विशेष योग जानिए: पंचांग के अनुसार वर्ष का 10वां दिन है. आज श्री रामनवमी है. आज धर्मराज दशमी है. रवियोग अहोरात्र है. बुध मेष राशि में 14:58 प्रवेश करेगा. सूर्य रेवती में 25:35 तक है. ज्वालामुखी योग 25:55 से 25:58 तक है. मृत्युयोग 25:55 से सूर्योदय, गुरु अस्त 16:26 तक है. पंचांग के अनुसार आज का वस्तु टिप्स है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी जी को दहीं चीनी का भोग लगाएं.