आज का पंचांग (Aaj ka Panchang): आज 23 मार्च 2023 वार गुरुवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्ल पक्ष चल रहा है और माह चैत्र है. आज की तिथी 02 द्वितीय 18 बजकर 21 मिनट तक होगी. इस समय बंसत ऋतु चल रही है. ग्रह नक्षत्रों की दशा की बात करें तो आज नक्षत्र रेवती है जो 14:08 पर है. पंचांग के अनुसार करण बालव 07 बजकर 06 मिनट तक है. वहीं, योग ऐन्द्र है जो 27:41 है.
चंद्रमा आज मीन14:08/मेष में रहेगा. आज सूर्योदय 06 बजकर 33 मिनट पर और सूर्यास्त 18:36 पर होना है. दिशा शूल की बात करें तो आज के पंचांग के अनुसार, आज दिशा शूल दक्षिण है. वहीं, गुलिक काल 09:32 से 11:03 के बीच है जबकि राहु काल 14:05 से 15:36 के बीच रहेगा. अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक है. इस समय विक्रम संवत् 2080 और शक संवत् 1945 चल रहा है. जबकि युगाब्द 5125 है. इस संवत्सर का नाम -पिड़्गल है. ऐसे में निवारण के लिए दही का सेवन करें.
चौघड़िया दिन और रात का इस प्रकार है: दिन का चौघड़िया का चंचल 11:03 से 12:34 तक है. इसमें लाभ 12:34 से 14:05 तक मिलेगा, अमृत काल 14:05 से 15:36 तक. शुभ समय 06:30 से 08:01 तक. वहीं, दोबारा शुभ समय 17:07 से 18:38 तक है. चौघड़िया रात का लाभ 00:33 से 02:02 तक, शुभ 03:31 से 04:59 तक. अमृत काल 18:38 से 20:07 तक, चंचल 20:07 से 21:35 तक है. वहीं, रात में दोबारा अमृत काल का वक्त 04:59 से 06:39 तक है.
पढ़ें: Bhagwan Vishnu Puja: गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा में इन नियमों का करें पालन, बरसेगी कृपा
आज के विशेष योग : 23 मार्च गुरुवार का दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का 002वां दिन है. चेटीचण्ड (सिंधी) है और पंचक समाप्त 14 बजकर 08 मिनट पर, चन्द्र दर्शन का समय 30 मिनट. साम्यार्घ, दक्षिण है. पंचांग के अनुसार, श्रृंगोत्रति, श्री झूलेलाल जयंती, सिजांरा (गणगौर), चंन्द्रव्रत, नेत्रव्रत है. चलिए हिंदू पंचांग के अनुसार, जान लेते हैं वास्तु टिप्स आज का क्या है. वास्तु टिप्स में आपको तुलसी के पौधे के पास कांटेदार पौधे को नहीं रखना है.