जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. सूचना के अनुसार पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को थाना लेकर आयी थी. पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उसे अस्पताल ले गई. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. फिलहाल, इस संबंध में युवक के परिजनों ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है. हालांकि, इस पूरी घटना की न्यायिक जांच होगी और न्यायिक अधिकारी की मॉनिटरिंग में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाने में नितेश सोनी नाम के 22 वर्षीय युवक को पूछताछ के लिए गुरुवार को थाने लाया गया था. उसे लूट, नकबजनी और वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आई थी. जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे गुरुवार को ही सवाई मानसिंह अस्पताल ले गई. जहां उपचार के दौरान आज शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल युवक के परिजनों ने इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
न्यायिक अधिकारी की मॉनिटरिंग में होगा पोस्टमार्टम : अतिरिक्त उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) अवनीश कुमार का कहना है कि इस पूरी घटना को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है. ऐसी घटनाओं में न्यायिक जांच अनिवार्य प्रक्रिया का हिस्सा है. ऐसे में न्यायिक अधिकारी की मॉनिटरिंग में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, परिजनों ने थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी है.
पहले भी दर्ज है लूट और नकबजनी के मामले : प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि 22 वर्षीय नितेश सोनी के खिलाफ वाहन चोरी और नकबजनी (सेंधमारी) के पहले भी मामले दर्ज हैं. इसी के चलते पिछले दिनों हुई इस तरह की वारदातों के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस उसे थाने लेकर आई थी. जहां उसकी तबीयत बिगाड़ गई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.