ETV Bharat / state

जयपुर मंडी की दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद - जयपुर में दुकान में लगाई आग घटना सीसीटीवी में कैद

जयपुर के सूरजपोल मंडी में स्थित एक दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझ कर माचिस से दुकान में आग लगाई है. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

जयपुर मंडी की दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग
जयपुर मंडी की दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 12:36 PM IST

जयपुर मंडी की दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में स्थित सूरजपोल मंडी में स्थित एक दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझ कर माचिस से दुकान में आग लगाई है. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. अज्ञाच बदमाश कार में आया और दुकान में आग लगा कर कार से ही वापस चला गया. आग से दुकान में रखा करीब 15 से 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं दुकान पर खड़ी मोटरसाइकिल भी जल गई. पड़ोस के दुकान का भी सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित की रिपोर्ट पर गलता गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पीड़ित दुकानदार अमित गुप्ता ने 21 जुलाई को गलता गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सूरजपोल मंडी में श्रीराम डिस्पोजल के नाम से दुकान है. 18 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में आग लगा दी. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति कार से आया था और दुकान में आग लगा रहा था. जिसकी वजह से दुकान में लगभग 15 से 20 लाख रुपए का पत्तल दोने डिस्पोजेबल सामान जलकर राख हो गया. पड़ोसी दुकानदार ने 7 कट्टे हल्दी के रखे थे, वह भी जलकर राख हो गए. दुकान पर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी जल गई. पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है. मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामलाल को सौंपी गई है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

पीड़ित अमित गुप्ता के मुताबिक रात को दुकान बंद करके घर गए थे. उनके बाद एक अज्ञात व्यक्ति कार लेकर आया और दुकान के गेट पर खड़ा होकर माचिस जलाई और अंदर फेंक दी. दुकान के अंदर पत्तल दोने डिस्पोजेबल सामान रखा हुआ था. आग तुरंत ही पूरी दुकान में फैल गई जिसमें करीब 15 से 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी. इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों की नजर आग पर पड़ी तो उन्होंने हमें इसकी जानकारी लगी. उसके बाद तुरंत दमकल को सूचना दी गई. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था. सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ें Jaipur Fire Incident : 108 एंबुलेंस ऑफिस में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

जयपुर मंडी की दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में स्थित सूरजपोल मंडी में स्थित एक दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझ कर माचिस से दुकान में आग लगाई है. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. अज्ञाच बदमाश कार में आया और दुकान में आग लगा कर कार से ही वापस चला गया. आग से दुकान में रखा करीब 15 से 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं दुकान पर खड़ी मोटरसाइकिल भी जल गई. पड़ोस के दुकान का भी सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित की रिपोर्ट पर गलता गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पीड़ित दुकानदार अमित गुप्ता ने 21 जुलाई को गलता गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सूरजपोल मंडी में श्रीराम डिस्पोजल के नाम से दुकान है. 18 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में आग लगा दी. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति कार से आया था और दुकान में आग लगा रहा था. जिसकी वजह से दुकान में लगभग 15 से 20 लाख रुपए का पत्तल दोने डिस्पोजेबल सामान जलकर राख हो गया. पड़ोसी दुकानदार ने 7 कट्टे हल्दी के रखे थे, वह भी जलकर राख हो गए. दुकान पर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी जल गई. पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है. मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामलाल को सौंपी गई है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

पीड़ित अमित गुप्ता के मुताबिक रात को दुकान बंद करके घर गए थे. उनके बाद एक अज्ञात व्यक्ति कार लेकर आया और दुकान के गेट पर खड़ा होकर माचिस जलाई और अंदर फेंक दी. दुकान के अंदर पत्तल दोने डिस्पोजेबल सामान रखा हुआ था. आग तुरंत ही पूरी दुकान में फैल गई जिसमें करीब 15 से 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी. इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों की नजर आग पर पड़ी तो उन्होंने हमें इसकी जानकारी लगी. उसके बाद तुरंत दमकल को सूचना दी गई. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था. सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ें Jaipur Fire Incident : 108 एंबुलेंस ऑफिस में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.