जयपुर. कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ ऐसा दरिंदगी वाला काम किया है कि जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसके रौंगटे खड़े हो गए. अपनी हवस की आग में अंधा पिता ने अपनी ही बेटी को शिकार बनाया और दुष्कर्म किया. बेटी ने अपने मायके गई मां को इस घटना की शिकायत की तो उसे भी विश्वास नहीं हुआ. लेकिन जब पिता ने दोबारा उसके साथ हैवानियत की तो उसने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया. मां जब मायके से घर लौटी तो बेटी ने उसे अपनी आपबीती बताई और साथ ही इसका सबूत भी दिखाया. इसे देखकर मां भी सिहर गई. इसके बाद उसने (मां) हिम्मत जुटाई और थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि एक महिला ने अपने 55 साल के पति के खिलाफ 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि जब वह अपने मायके गई हुई थी. तब उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर उसने (पिता) अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया. साथ ही किसी को भी इस बारे में बताने से मना किया. इस घटना से डरी-सहमी बेटी ने उसे (मां) फोन कर खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी. हालांकि उसे शुरूआत में इस पर भरोसा नहीं हुआ. लेकिन उसके पति ने एक बार फिर बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया तब बेटी ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया. वह घर पहुंची तो बेटी ने रोते हुए आपबीती बताई.
थानाधिकारी सत्यपाल यादव का कहना है कि बुधवार को मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है. अब कोर्ट में धारा 164 के तहत उसके (पीड़िता) बयान दर्ज करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार है. उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पढ़ें जयपुर में नाबालिग से बाल विवाह कर दुष्कर्म का प्रयास, केस दर्ज
पांच बच्चों में सबसे बड़ी है पीड़िता :
पुलिस के अनुसार, अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता के पांच संतान हैं. इनमें पीड़िता सबसे बड़ी है. आरोपी रेहड़ी लगाकर आपनी आजीविका चलाता हैै. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि वो पहले शराब पीने का आदी था. लेकिन परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ समय से उसने शराब छोड़ रखी थी. घटना के समय पीड़िता की मां अपने छोटे बेटे को लेकर मायके गई हुई थी. जबकि पीड़िता के बाकि तीन भाई-बहन आसपास ही खेलने गए थे. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी पिता ने वारदात को अंजाम दिया है.