ETV Bharat / state

जयपुर में विवाहिता और 4 साल की बेटी की लाश मिलने से सनसनी, दहेज प्रताड़ना का लगा आरोप - भारत में दहेज के लिए हत्या की खबरें

राजधानी जयपुर में स्थित रामला का बास में चार साल की बेटी और विवाहिता का शव मंगलवार रात को झूलता हुआ मिलने के बाद सनसनी फैल गई. इस मामले में विवाहिता के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है.

जयपुर में मां और 4 साल की बेटी की मिली लाश
जयपुर में मां और 4 साल की बेटी की मिली लाश
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 2:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र के रामला का बास में एक विवाहिता और उसकी चार साल की बेटी का शव सोमवार मंगलवार रात को कमरे में लटका मिला है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची कालवाड़ थाना पुलिस ने शवों को रस्सी से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. अब आज बुधवार को इस मामले में विवाहिता के मायके वालों ने मृतक के पति व अन्य परिजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. साथ ही उन्होंने हत्या की भी आशंका जताई है.

कालवाड़ थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, रामला का बास में विवाहिता सुनीता और उसकी चार साल की बेटी उस्मा का शव कमरे में लटके होने की सूचना मिली थी. वे खुद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इसके बाद शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रथम दृष्चया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बेटी को फंदे पर लटकाने के बाद विवाहिता ने आत्महत्या की होगी. थानाधिकारी का कहना है कि मां-बेटी के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया दिया है. जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.

पीहर पक्ष का आरोप, लगातार कर रहे थे प्रताड़ित : इस घटना की जानकारी मिलने पर पीहर पक्ष के लोग भी कालवाड़ पहुंचे और सुनीता के पति मुकेश व अन्य परिजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही वे सुनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर पहले भी शिकायत दी गई थी. अब मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुनीता और उसकी चार साल की बेटी की हत्या की आशंका भी जताई है.

पढ़ें हत्यारा पति गिरफ्तार, दहेज की खातिर गला घोंटकर की थी हत्या

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र के रामला का बास में एक विवाहिता और उसकी चार साल की बेटी का शव सोमवार मंगलवार रात को कमरे में लटका मिला है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची कालवाड़ थाना पुलिस ने शवों को रस्सी से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. अब आज बुधवार को इस मामले में विवाहिता के मायके वालों ने मृतक के पति व अन्य परिजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. साथ ही उन्होंने हत्या की भी आशंका जताई है.

कालवाड़ थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, रामला का बास में विवाहिता सुनीता और उसकी चार साल की बेटी उस्मा का शव कमरे में लटके होने की सूचना मिली थी. वे खुद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इसके बाद शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रथम दृष्चया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बेटी को फंदे पर लटकाने के बाद विवाहिता ने आत्महत्या की होगी. थानाधिकारी का कहना है कि मां-बेटी के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया दिया है. जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.

पीहर पक्ष का आरोप, लगातार कर रहे थे प्रताड़ित : इस घटना की जानकारी मिलने पर पीहर पक्ष के लोग भी कालवाड़ पहुंचे और सुनीता के पति मुकेश व अन्य परिजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही वे सुनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर पहले भी शिकायत दी गई थी. अब मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुनीता और उसकी चार साल की बेटी की हत्या की आशंका भी जताई है.

पढ़ें हत्यारा पति गिरफ्तार, दहेज की खातिर गला घोंटकर की थी हत्या

Last Updated : Jul 5, 2023, 2:49 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.