जयपुर. 21 मार्च से शुरू होने वाली 8वीं बोर्ड की परीक्षाओं के पेपर्स सुरक्षा के कड़े पहरे के बीच शनिवार को डिस्ट्रीब्यूट किए गए. 11 अप्रैल तक चलने वाली इन परीक्षाओं में प्रदेश के 13 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनकी परीक्षा के लिए 9401 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जयपुर में 1 लाख 23 हजार 781 परीक्षार्थियों की परीक्षा 719 परीक्षा सेंटर्स पर दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक होगी.
पहले 9 मार्च से 12वीं की बोर्ड, फिर 16 मार्च से 10वीं और अब 21 मार्च से 8वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होनी है. जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शनिवार को राजधानी में मालवीय नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से एग्जाम पेपर डिस्ट्रीब्यूट किए गए. पेपर डिस्ट्रीब्यूशन का काम दो पारियों में किया गया. पहली पारी में ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के केंद्र अधीक्षकों को पेपर्स लेने के लिए बुलाया गया. इसके बाद शहरी क्षेत्र के स्कूलों को प्रश्नपत्रों बांटे गए.
पेपर्स को ब्लॉक तक ले जाने के लिए गोपनीयता का भी ध्यान रखा गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्र अधीक्षकों ने पेपर कलेक्ट करने के बाद इन्हें थाने में रखवाया. इसके लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगदीश मीणा ने सम्बन्धित केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि वो निर्धारित समय पर वितरण काउण्टर से प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री प्राप्त कर, उन्हें सम्बन्धित थाने पर अलमारी में सुरक्षित रखवाकर सील कर तत्काल सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें.
पढ़ें: RU Exam Time Table : राजस्थान यूनिवर्सिटी पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी
जगदीश मीणा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सेंट्रल सुपरिटेंडेंट और एडिशनल सेंटर सुपरिटेंडेंट की नियुक्ति कर दी गई है. वीक्षकों की नियुक्ति के लिए सीबीओ को निर्देशित किया गया है. आपको बता दें कि प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के नाम से होने वाले इस एग्जाम का संचालन बीकानेर के शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय को दिया गया है. जो हर जिले में स्थित डाइट के जरिए इसका संचालन कर रहे हैं.