ETV Bharat / state

National Symposium in Jaipur : मिट्टी से बनाई मूर्तियों को धातु से आकार देंगे कलाकार, लगेगी प्रदर्शनी

मूर्ति कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर में नेशनल सिम्पोजियम का आगाज हुआ. देशभर से आए 8 प्रतिष्ठित कलाकार यहां मिट्टी की विभिन्न कलाकृतियां बनाएंगे. फिर धातु की मूर्तियां बनाने वाले कलाकार इन्हें धातु में ढालेंगे. इन कलाकृतियों को बेचने के बजाए प्रदर्शनी में रखा जाएगा.

National Symposium in Jaipur
National Symposium in Jaipur
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:13 PM IST

जयपुर में नेशनल सिम्पोजियम का आगाज

जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को कला और कलाकारों के अनूठे संगम का आगाज हुआ. इसमें देशभर से आए आठ कलाकार शिरकत कर रहे हैं. मूर्तिकला से जुड़े ये कलाकार मिट्टी की मूर्तियां और कलाकृतियां बना रहे हैं. इन मूर्तियों और कलाकृतियों को कलाकार धातु की कलाकृतियों में ढालेंगे. इस पूरी प्रक्रिया के बारे में नवोदित कलाकारों को भी लाइव डेमो दिया जा रहा है.

वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी की ओर से जयपुर में पहली बार धातु की मूर्तियों पर नेशनल सिम्पोजियम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 16 अप्रैल तक विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया में चलेगा. इस मौके पर प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री राजेंद्र टिकू सहित देश के जाने-माने मूर्तिकार शिरकत कर नवोदित कलाकारों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट राजकुमार पंडित सिम्पोजियम का संयोजन कर रहे हैं. राजकुमार पंडित ने बताया कि देशभर के आठ कलाकार सिम्पोजियम में शिरकत कर रहे हैं. ये सभी मूर्तिकला का का जाना पहचाना नाम है.

पढ़ें. जयपुर में आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिकल साइंस पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

राजभवन में होगा मूर्तिकारों का सम्मान : राजकुमार पंडित ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र को भी इस सिम्पोजियम का निमंत्रण दिया गया है. राज्यपाल मिश्र की पहल पर मंगलवार को इन मूर्तिकारों के सम्मान में भोज का आयोजन किया जा रहा है. राज्यपाल कलराज मिश्र इन कलाकारों का सम्मान भी करेंगे. इस मौके पर कलाकार राज्यपाल को अपनी मूर्तिकला के बारे में जानकारी देंगे.

कलाकृतियां रखेंगे प्रदर्शनी में : प्रसिद्ध मूर्तिकार राजेंद्र टिकू ने बताया कि यह वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी का अनूठा प्रयास है. इस आयोजन का कोई व्यावसायिक मकसद नहीं है. सभी कलाकारों को यहां हर तरह की सुविधा निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है. साथ ही इस सिम्पोजियम में जो कलाकृतियां बनाई जा रही हैं, उन्हें बेचा नहीं जाएगा बल्कि वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी की ओर से इनको आमजन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. उनका कहना है कि यहां देशभर से जुड़े कलाकार इकठ्ठा होकर काम के साथ-साथ आपस में संवाद कर रहे हैं. इससे उनकी कला को नए आयाम मिलेंगे. इस कार्यक्रम का एक मकसद आमजन में कला के प्रति जागरूकता लाना भी है.

जयपुर में नेशनल सिम्पोजियम का आगाज

जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को कला और कलाकारों के अनूठे संगम का आगाज हुआ. इसमें देशभर से आए आठ कलाकार शिरकत कर रहे हैं. मूर्तिकला से जुड़े ये कलाकार मिट्टी की मूर्तियां और कलाकृतियां बना रहे हैं. इन मूर्तियों और कलाकृतियों को कलाकार धातु की कलाकृतियों में ढालेंगे. इस पूरी प्रक्रिया के बारे में नवोदित कलाकारों को भी लाइव डेमो दिया जा रहा है.

वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी की ओर से जयपुर में पहली बार धातु की मूर्तियों पर नेशनल सिम्पोजियम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 16 अप्रैल तक विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया में चलेगा. इस मौके पर प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री राजेंद्र टिकू सहित देश के जाने-माने मूर्तिकार शिरकत कर नवोदित कलाकारों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट राजकुमार पंडित सिम्पोजियम का संयोजन कर रहे हैं. राजकुमार पंडित ने बताया कि देशभर के आठ कलाकार सिम्पोजियम में शिरकत कर रहे हैं. ये सभी मूर्तिकला का का जाना पहचाना नाम है.

पढ़ें. जयपुर में आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिकल साइंस पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

राजभवन में होगा मूर्तिकारों का सम्मान : राजकुमार पंडित ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र को भी इस सिम्पोजियम का निमंत्रण दिया गया है. राज्यपाल मिश्र की पहल पर मंगलवार को इन मूर्तिकारों के सम्मान में भोज का आयोजन किया जा रहा है. राज्यपाल कलराज मिश्र इन कलाकारों का सम्मान भी करेंगे. इस मौके पर कलाकार राज्यपाल को अपनी मूर्तिकला के बारे में जानकारी देंगे.

कलाकृतियां रखेंगे प्रदर्शनी में : प्रसिद्ध मूर्तिकार राजेंद्र टिकू ने बताया कि यह वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी का अनूठा प्रयास है. इस आयोजन का कोई व्यावसायिक मकसद नहीं है. सभी कलाकारों को यहां हर तरह की सुविधा निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है. साथ ही इस सिम्पोजियम में जो कलाकृतियां बनाई जा रही हैं, उन्हें बेचा नहीं जाएगा बल्कि वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी की ओर से इनको आमजन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. उनका कहना है कि यहां देशभर से जुड़े कलाकार इकठ्ठा होकर काम के साथ-साथ आपस में संवाद कर रहे हैं. इससे उनकी कला को नए आयाम मिलेंगे. इस कार्यक्रम का एक मकसद आमजन में कला के प्रति जागरूकता लाना भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.