जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल विस्तार के 6 दिन बाद अपने मंत्रियों के विभागों में बंटवारा कर दिया. मंत्रियों के विभागों में बंटवारे के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा फेरबदल बदल किया गया है. भजनलाल सरकार ने 72 आईएएस और 121 आरएएस अफसर की तबादले किए हैं. यह तबादले मंत्रियों और विधायकों की पसंद के हिसाब से किए गए हैं, जिनमें 30 से ज्यादा जिला कलेक्टर बदले गए हैं. अस्थाई तौर पर मुख्यमंत्री की संयुक्त सचिव लगाई गईं सौम्या झा को जिला कलेक्टर टोंक लगाया गया है. उनकी जगह अब सीएम के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग होंगे.
इन IAS का हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार विश्व मोहन शर्मा को आयुक्त मिड डे मील राजस्थान जयपुर, ओमप्रकाश बुनकर को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायत राज विभाग जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत को सचिव राजस्थान विद्युत विभाग जयपुर, राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर, प्रकाश चंद शर्मा को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर, नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल को विभाग की जांच जयपुर, रुक्ष्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, सिद्धार्थ सिहाग को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री जयपुर, हिमांशु गुप्ता को आयुक्त उद्योग वनिज एवं कार्मिक सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त निदेशक संवर्धन ब्यूरो जयपुर, अमित मेहता को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा, अविचल चतुर्वेदी को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान शिक्षा परिषद आयुक्त स्कूल शिक्षा जयपुर, हरजीलाल अटल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट फलोदी, आशीष गुप्ता को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अलवर, कानाराम को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़, आलोक रंजन को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ लगाया गया है.
पढ़ें. चुनाव आयोग एक्शन में, 1 आईएएस और 5 आईपीएस के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
इसी तरह महावीर मीणा को जिला निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर, लक्ष्मी नारायण मंत्री को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट पाली, कल्पना अग्रवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कोटपूतली - बहरोड़ , पुष्पा सत्यनी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चूरू, अजय सिंह राठौड़ को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़, गौरव अग्रवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, चिन्मय गोपाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू, शुभम चौधरी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सिरोही, सुरेश कुमार ओला को आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर, कमर उन जवान चौधरी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर, डॉक्टर भंवरलाल को जिला कलेक्टर जिला परिषद राजसमंद, आशीष मोदी को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, अंकित कुमार सिंह को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, डॉक्टर अरुण गर्ग को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर, बाबूलाल गोयल को निर्देश स्वस्थ भारत मिशन जयपुर, बालमुकुंद असावा को जिला कलेक्टर जिला परिषद डिडवाना-कुचामन, बचनेश कुमार अग्रवाल को संयुक्त सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मिशन निदेशक जल जीवन मिशन जयपुर वासुदेव मलावत को अतिरिक्त आयुक्त व नियोजन एवं प्रवासी भारतीय उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर लगाया गया है.
इसके अलावा नीलाभ सक्सेना को जिला कलेक्टर जिला परिषद करौली, सुरेश अग्रवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, सौरभ स्वामी को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान, अंजलि राजोरिया को जिला कलेक्टर जिला परिषद प्रतापगढ़, डॉक्टर इंद्रजीत यादव को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, सीताराम जाट को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग पंचायती राज बीकानेर, ओमप्रकाश बैरवा को आयुक्त विभाग की जांच जयपुर, मनजीत सिंह संधू को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, प्रताप सिंह को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर, रविंद्र गोस्वामी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कोटा, रोहिताश सिंह तोमर को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बारां, उत्कर्ष कौशल को जिला कलेक्टर जिला परिषद ब्यावर गौरव स्वामी को जिला कलेक्टर जिला मिनिस्टर गंगापुर सिटी, श्वेता चौहान को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट केकड़ी, अवधेश मीणा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अनूपगढ़, देवेंद्र कुमार को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट दौसा, सुनील कुमार को जिला कलेक्टर जिला मरुस्थल बालोतरा, अक्षय गोदारा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बूंदी, श्रीनिधि बी टी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर, डॉक्टर सौम्या झा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट टोंक, अभिषेक सुराना को आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरीटेज जयपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड जयपुर, नित्या के आयुक्त अमीर विकास प्राधिकरण अजमेर, डॉक्टर टी शुभ मंगल को आयुक्त नगर निगम जोधपुर, देशल दान को आयुक्त नगर निगम अजमेर, राम प्रकाश को आयुक्त नगर निगम उदयपुर, कनिष्क कटारिया को संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, सलोनी खेमका को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी, इंटीग्रेटर विकास प्राधिकरण खैरथल- तिजारा लगाया गया है.
सोहनलाल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा बीकानेर , धीरज कुमार सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्यवक टीजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा जयपुर, सिद्धार्थ कॉलोनी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एंव पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा बाड़मेर , प्रतिभा वर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम संबंधित जीएस मुख्य प्रधान परियोजना अधिकारी मंडा अलवर , मृदुल सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी मंडा श्री गंगानगर , गौरव बुडानिया को उपखंड अधिकारियों उपखंड मजिस्ट्रेट ब्यावर, रिया डाबी को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट उदयपुर, रवि कुमार को उपखंड अधिकारी भरतपुर, आव्हाद निवृती सोमनाथ को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर को उपखंड अधिकारी अलवर , सालुंखे गौरव रविंद्र को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट माउंट आबू सिरोही लगाया गया है. वहीं, ताराचंद मीणा को अगले आदेश तक अपने पद स्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है.
इन आरएएस के हुए तबादले : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आरएएस अधिकारी को तबादलों में लोकेश गौतम को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अजमेर, रवि कुमार जैन को उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, शिवचरण मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जालौर, राजकुमार सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सरिया विकास शाहबाद बारां, चंचल शर्मा को शासन उप सचिव आयुर्वेद विभाग जयपुर, निशु कुमार अग्निहोत्री को सचिव संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, भगवत सिंह राठौड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटा, नरेश कुमार बुनकर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दौसा, बीना महावर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लालसोट दौसा, उत्तम सिंह शेखावत को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरू, ओम प्रकाश बिश्नोई को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर, रतन कुमार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा, हेमेंद्र नागर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, राकेश कुमार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला परिषद चित्तौड़गढ़, अशोक कुमार योगी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नागौर, राजवीर सिंह चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट करौली, अंजुमन ताहिर सम्मा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम सामान्य ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी मंडा उदयपुर, अशोक कुमार शर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर, गोपाल लाल स्वर्णकार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट नोहर, बालकृष्ण तिवारी को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर, मुरारी लाल शर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अलवर, चंदन दुबे को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला एवं मजिस्ट्रेट झुंझुनू, राकेश कुमार गुप्ता को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रावतभाटा चित्तौड़गढ़, धीरेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी धोनी मन्ना बाड़मेर, सुरेंद्र सिंह यादव को अतिरिक्त जिला एवं कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट खैरथल तिजारा लगाया गया है.
इसी तरह हिम्मत सिंह को उपयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, जगदीश प्रसाद गौड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट शहर अजमेर, हेमराज पीरियड वालों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर, ब्रह्मलाल जाट को अतिरिक्त जिला एवं कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर, ओम प्रकाश चारण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपगढ़, महेंद्र सिंह यादव को उपखंड अधिकारी छोटी सरवन बांसवाड़ा, परसराम को अतिरिक्त जिला एवं कलेक्टर जिला मंदसौर जैसलमेर, नीरज कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला एवं मजिस्ट्रेट बूंदी, विनोद कुमार को उपखंड अधिकारी जयपुर, अर्पिता सोनी को उपयुक्त नगर निगम बीकानेर, राजकुमार कस्वा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बालोतरा, राजेंद्र सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजसमंद, अजय को उपखंड अधिकारी पिड़ावा झालावाड़, भावना शर्मा को आयुक्त नगर निगम भरतपुर, अभिषेक गोयल को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, कपिल कुमार यादव को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शहर बीकानेर, शैलेंद्र सिंह को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर, अश्विन के पवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट भिवाड़ी खैरथल तिजारा, डॉक्टर दिनेश राय सपोला को अतिरिक्त जिला एवं कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़, कुलराज मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, राकेश कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी संगरिया हनुमानगढ़, राकेश कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी लाखेरी बूंदी, विनोद कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी बिछीवाड़ा डूंगरपुर, हनुमान सिंह राठौड़ को उपखंड अधिकारी जैसलमेर, उम्मेद सिंह को उपखंड अधिकारी शिवगंज सिरोही, गौरी शंकर शर्मा को उपखंड अधिकारी देवघर सिरोही, विवेक व्यास को उपखंड अधिकारी फतेहगढ़ जैसलमेर, मनमोहन मीणा को उपखंड अधिकारी केरल भीलवाड़ा, मुकेश कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी शाहपुरा, प्रियंका तलानिया को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, केशव कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी भियाना जैसलमेर, सुखराम पिंडेल को उपखंड अधिकारी हिंडौन करौली लगाया गया है.
हवाई सिंह यादव को उपखंड अधिकारी जयपुर, रमेश सीरवी पुनाडिया को उपखंड अधिकारी डेगाना नागौर, दीपांशु सागवान को उपखंड अधिकारी बनेड़ा शाहपुरा, समंदर सिंह भाटी को उपखंड अधिकारी निवाई टोंक, अमित कुमार वर्मा को उपखंड अधिकारी रतनगढ़ चूरू, बिंदु वाला राजावत को उपखंड अधिकारी ने नसीराबाद अजमेर, बद्री नारायण को उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर सवाई माधोपुर, अभिलाष को उपखंड अधिकारी रूपगढ़ अजमेर, रामचंद्र खटीक को उपखंड अधिकारी बागी डोरा बांसवाड़ा, छोटू लाल शर्मा को उपखंड अधिकारी बेगू चित्तौड़गढ़, कैलाश चंद गुर्जर को उपखंड अधिकारी कामा डीग, अभिषेक चरण को उपखंड अधिकारी अरनोद प्रतापगढ़, सुमन सोनम को उपखंड अधिकारी समरी सलूंबर, सुभाष यादव को उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ भीलवाड़ा, उपेंद्र कुमार शर्मा को उपखंड अधिकारी मावली उदयपुर, संजय कुमार गोरा को उपखंड अधिकारी बायतु बालोतरा, प्रभजोत सिंह गिल को उपखंड अधिकारी पीपलखूंट प्रतापगढ़, जयपाल सिंह राठौड़ को उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, जयंत कुमार को उपखंड अधिकारी खंडार सवाई माधोपुर, राकेश सवाल का को उपखंड अधिकारी मलसीसर झुंझुनू, दुदाराम को उपखंड अधिकारी भादरा हनुमानगढ़, पंकज गढ़वाल को उपखंड अधिकारी नोहर हनुमानगढ़, गोपाल जांगिड़ को उपखंड अधिकारी बाड़मेर, ताखा राम को उपखंड अधिकारी नवलगढ़ झुंझुनू, ओमप्रकाश को उपखंड अधिकारी राजगढ़ अलवर, हेमाराम गुर्जर को उपखंड अधिकारी आनंदी पूरी बांसवाड़ा, ओमप्रकाश मीणा को उपखंड अधिकारी कनवास कोटा, मनीष कुमार जाटव को उपखंड अधिकारी बांदीकुई दौसा, डॉ नवीन कुमार को उपखंड अधिकारी सिकराय दौसा, रविकांत सिंह को उपखंड अधिकारी देवगढ़ राजसमंद, सुनील कुमार चौहान को उपखंड अधिकारी किशनगढ़ अजमेर, रेखा गुर्जर को उपखंड अधिकारी गंगापुर भीलवाड़ा, चंद्र प्रकाश वर्मा को उपखंड अधिकारी बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़, अंशुल आमेरिया को उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़ राजसमंद, सीमा तिवारी को उपखंड अधिकारी खींवसर नागौर, शकुंतला को उपखंड अधिकारी सोजत पाली लगाया गया है.
इनके अलावा नरेश सोनी को उपखंड अधिकारी गोगुंदा उदयपुर, राकेश कुमार को उपखंड अधिकारी सांचौर, सत्यनारायण को उपखंड अधिकारी टपूकड़ा खैरथल तिजारा, जगदीश सिंह आशिया को उपखंड अधिकारी मुहाना झुंझुनू, भारती भारद्वाज को उपखंड अधिकारी धौलपुर, बृजेश गुप्ता को उपखंड अधिकारी मंडल करौली, भावना सिंह को उपखंड अधिकारी सिरोही, सीमा खेतान को उपखंड अधिकारी राजगढ़, देवी सिंह को उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा अलवर, सुरेश कुमार हरसोलिया को उपखंड अधिकारी बानसूर भरतपुर, बंशीधर योगी को उपखंड अधिकारी बिजोलिया भीलवाड़ा, बिनु देओल को उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़, पूनम को उपखंड अधिकारी भीम राजसमंद, डॉक्टर गरिमा शर्मा को उपखंड अधिकारी राजगढ़ चूरू, महेश गागोरिया को उपखंड अधिकारी सजगढ़ बांसवाड़ा, मनीष चौधरी को सहायक कलेक्टर जयपुर शहर, दृष्टि जैन को उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा धौलपुर, पुनीत कुमार केरल को उपखंड अधिकारी भोपाल सागर चित्तौड़गढ़, राजेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी कोटडा एवं पदेन परियोजना अधिकारी जनजाति उदयपुर, नेहा छिपा को उपखंड अधिकारी दोसा, राम सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी जायल नागौर, गौरव बगावत को सहायक को प्रबंधन अधिकारी जयपुर, श्रीकांत व्यास को उपखंड अधिकारी रियांबड़ी नागौर, ओमप्रकाश वर्मा को उपखंड अधिकारी बसवा दौसा, नारायण लाल दिनकर को संपदा प्रबंधन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर, मोहन सिंह शनिवार को उपखंड अधिकारी कोटडी शाहपुरा, नरेंद्र कुमार जैन को उपखंड अधिकारी राजसमंद, सुनील कुमार सेन को उपखंड अधिकारी हमीरगढ़ भीलवाड़ा लगाया गया है.