जयपुर. देवउठनी एकादशी के साथ शुक्रवार से प्रदेश में सावों की धूम रहने वाली है और 2 साल के कोरोना काल के बाद सभी लोग धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन करने की तैयारी में लगे हुए हैं. शुक्रवार को जयपुर जिले में 7000 से अधिक शादियों का आयोजन किया जाना है, ऐसे में लाखों लोगों की भीड़ शाम से लेकर देर रात तक सड़कों पर (Marriage processions in Jaipur) होगी. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारू संचालन करना जयपुर ट्रैफिक पुलिस के लिए एक बड़ा टास्क रहेगा.
इस दौरान शादियों में कई वीवीआईपी व वीआईपी लोगों का आना-जाना भी रहेगा, जिसके चलते वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. साथ ही शहर के ऐसे इलाके जहां पर जाम लगने की संभावना रहती है, वहां पर ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय पुलिसकर्मियों को भी यातायात के सुचारू संचालन के लिए तैनात किया जाएगा.
पढ़ें: #etvbharatdharma: देवउठनी एकादशी से शुरू होगे मांगलिक कार्य
रिजर्व पुलिस लाइन से तैनात की जाएगी अतिरिक्त फोर्स: डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर में बड़ी संख्या में शादियों का आयोजन किया जाएगा. जिसे देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को स्मूथ बनाए रखने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों के अलावा रिजर्व पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी.
पढ़ें: कल से गूंजेगी शहनाईयां: देवउठनी एकादशी के साथ शुरू होंगे मांगलिक कार्य, होटल, धर्मशालाएं फुल
मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग के चलते यातायात जाम ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा और मैरिज गार्डन की पार्किंग में ही लोगों को उनके वाहन पार्क करने के लिए कहा जाएगा. ट्रैफिक कंट्रोल रूम से शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी और किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति होने पर वहां पर तुरंत नजदीकी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भेजा जाएगा. शुक्रवार को शादियों के चलते देर शाम से लेकर देर रात तक तकरीबन 3 लाख से अधिक लोगों का आवागमन रहेगा. जिसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है.