जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाने के मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पूरे मामले में 1 एसआई, 1 एएसआई, 4 कांस्टेबल सस्पेंड किए गए हैं. एसआई राकेश मीना, एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, गजेन्द्र, सुरेन्द्र कुमार, राधेश्याम को निलंबित किया गया है. मामले की जांच एडिशनल डीसीपी क्राइम आदर्श चौधरी को सौंपी गई है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले के आगे आकर काले झंडे दिखाए थे. वीरांगनाओं को न्याय देने, छात्रा सुरक्षा, बंद पड़ी लाइब्रेरी को शुरू करने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर गाड़ी के आगे आकर काले झंडे दिखाए थे. इस दौरान पुलिस और मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने बलपूर्वक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री की गाड़ी के आगे से हटाया. लाठीचार्ज भी किया गया.
सीएम सिक्योरिटी में सेंध लगाते हुए काले झंडे दिखाने पर पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. सीएम अशोक गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी में विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. सीएम का काफिला जब यूनिवर्सिटी से बाहर निकला, तो उन्हें एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. इस प्रकरण की जांच एडीसीपी क्राइम आदर्श चौधरी करेंगे. फिलहाल सीएम के काफिले के आगे आकर काले झंडे दिखाने के मामले में लापरवाही बरतने पर 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. बता दें कि इस मामले में एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.