जयपुर. राजधानी जयपुर के आदर्श नगर स्थित बाल सुधार गृह से 6 बाल अपचारी के फरार होने का मामला (6 Minors Escaped from juvenile home) सामने आया है. मामला मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है. इसके बाद बाल सुधार गृह के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. बाल सुधार गृह की तरफ से ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक मंगलावर रात करीब 11 बजे आदर्श नगर स्थित बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर 6 बाल अपचारी फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद गार्ड को धक्का मारा और भाग निकले. सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फरार हुए बाल अपचारी की तलाश शुरू कर दी है. बाल सुधार गृह और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने सभी बाल अपचारी की तलाश के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है. बता दें कि बाल सुधार गृह में पहले भी कई बार बाल अपचारी के फरार होने के मामले सामने आ चुके हैं.