जयपुर. राजधानी में चल रहे लोकरंग समारोह के 5वें दिन दिव्यांग कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. दिल्ली के 'वी आर वन' संस्था के इन कलाकारों ने हंसनैन के निर्देंशन में 'परवाज' प्रस्तुति दी. व्हील चेयर पर इन कलाकारों ने जब मंच पर प्रवेश किया तो सभी कौतूहल से भर उठे.
इन दिव्यांगों में कोई बोल नहीं सकता, कोई सुन नहीं सकता, तो किसी का हाथ काम नहीं करता, किसी के पैर काम नहीं करते. फिर भी, इन सभी ने व्हील चेयर पर डांस के मुश्किल से मुश्किल स्टेप्स आसानी से पेश कर सभी को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया. 'सूफी ऑन द व्हील्स' से शुरूआत करते हुए 12 दिव्यांग कलाकारों ने 'भर दो झोली मेरी या मोहम्मद' गाने पर व्हील चेयर पर बैठे-बैठे शानदार एक्रोबेटिक परफॅारमेंस दी. इसके बाद उन्होंने ‘क्लासिकल ऑन द व्हील‘ के तहत भरतनाट्यम और शिव तांडव की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्ति और आश्चर्य से भर दिया.
पढ़ें- जयपुर में कवि सम्मेलन और लाफ्टर शो का आयोजन, 'बहुत हुआ सम्मान' रही कार्यक्रम की थीम
'पैट्रीऑटिक ऑन द व्हील्स' में देश भक्ति से भरे गीत 'मां तुझे सलाम' गाने के साथ विशेष प्रस्तुति का समापन हुआ. इस अवसर पर प्रस्तुत अन्य लोकनृत्यों में उत्तराखंड का छपेली नृत्य, पश्चिम बंगाल का नटुआ नृत्य, असम का बीहू, गुजरात का करवानुवेश, राजस्थान का मांगणियार, गुजरात का राठवा नृत्य, त्रिपुरा का होजागिरी, महाराष्ट्र का मल्लखंभ और कालबेलिया लोकनृत्यों ने देश की सांस्कृतिक छटा बिखेरी.