जयपुर. बीएड एंट्रेंस एग्जाम को लेकर रविवार को पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया. प्रदेश स्तर पर हुई पीटीईटी की इस परीक्षा का आयोजन बीकानेर के डूंगरगढ़ कॉलेज की ओर से करवाया गया. परीक्षा में छात्रों को हिंदी और इंग्लिश के प्रश्न तो आसान लगे, लेकिन मेंटल एबिलिटी के सवालों ने परेशान कर दिया.
बीएड प्रवेश को लेकर रविवार के दिन प्रदेश भर में पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया. पूरे प्रदेश में 1522 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में 5 लाख 50 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. इस साल पीटीईटी की परीक्षा बीकानेर से डूंगरगढ़ कॉलेज की ओर से आयोजित करवाई गई.
इस बार कुल रजिस्टर्ड में से दो वर्षीय B.Ed परीक्षा में 93.47 फीसदी और चार वर्षीय BA-B.Ed में 91.02 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. कुल 5 लाख 9 हजार 655 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. राजधानी जयपुर में इसके लिए 182 परीक्षा केंद्रों पर करीब 80 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में जयपुर से किसी भी प्रकार के व्यवधान की कोई शिकायत नहीं मिली. वहीं, परीक्षा से पहले त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया.
परीक्षा देकर लौटे छात्रों ने पेपर को काफी आसान और परसेंटेज हाई जाने की बात कही. परीक्षार्थियों ने कहा कि हिंदी और इंग्लिश के प्रश्न काफी आसान रहे. हालांकि मेंटल एबिलिटी के सवालों ने थोड़ा परेशान कर दिया. परीक्षार्थियों की अगर मानें तो बीएड में प्रवेश को लेकर हुई इस पीटीईटी परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा कटऑफ जाने की संभावना है.