जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब करीब 5 महीने का समय बचा है. चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत कह चुके हैं कि इस बार दो महीने पहले प्रत्याशियों को टिकट दे दिए जाएं, जिससे उन्हें तैयारी का मौका मिले. टिकट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इस बार महिलाओं और युवाओं को आगे लाने के लिए 50 फीसदी कोटा फिक्स किया है, लेकिन राजस्थान में उनकी पैरवी करने वाले संगठनों के अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली पड़ी हुई है. प्रदेश में महिला कांग्रेस और युवक कांग्रेस के अध्यक्ष की कुर्सी खाली है. ऐसे में महिलाओं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
अब तक महिला कांग्रेस अध्यक्ष नहींः फरवरी 2022 में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती को राजस्थान महिला आयोग का अध्यक्ष बना संवैधानिक पद दिया गया. ऐसे में करीब डेढ़ साल से राजस्थान महिला कांग्रेस बिना अध्यक्ष के चल रही है. राजस्थान में महिला कांग्रेस की एक्टिविटी लगभग बंद पड़ी हुई है. यही कारण है कि कांग्रेस जिस आधी आबादी को आगे लाने की बात कर रही है, उनके टिकट को लेकर पैरवी कौन करेगा?.
पढ़ेंः वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बेटों की योग्यताओं का चुनाव में करेंगे उपयोगः काजी निजामुद्दीन
अशोक चांदना ने दिलवाए थे यूथ कांग्रेस के 15 टिकटः साल 2018 में विधानसभा चुनाव के समय यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना ने यूथ कांग्रेस के 15 टिकट विधानसभा चुनाव में दिलवाए थे. उसका कारण भी था की चांदना ने लगातार यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर लंबे समय तक कमान संभाली. विपक्ष में रहते समय जिन युवाओं ने मेहनत की उनकी लिस्ट चांदना ने तैयार कर कांग्रेस आलाकमान के सामने भी रखी. चांदना के बाद राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्षों को लेकर एक के बाद एक कई विवाद होते रहे और यूथ कांग्रेस राजस्थान में सही से काम नहीं कर सकी.
वर्तमान में हालात यह है कि यूथ कांग्रेस के चुनाव में किसे कितने वोट मिले हैं, यह तो सामने आ चुका है, लेकिन राजस्थान की राजनीतिक परिस्थितियों के चलते अब तक यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा? यह फाइनल नहीं हो सका है. अब जो भी अध्यक्ष बनेगा उसके पास इतना समय भी नहीं होगा कि वह खुद के टिकट के अलावा यूथ कांग्रेस के बेहतर कार्यकर्ताओं का सलेक्शन कर सके और उन्हें टिकट दिलवा सके. राजस्थान में यूथ कांग्रेस के चुनाव के बाद नतीजे भी अभी कुछ दिनों पहले ही आए हैं और यूथ कांग्रेस के नेताओं में आपसी विवाद इतने हैं कि लगता नहीं है कि कोई किसी की पैरवी करने में सक्षम है.
जल्द हो अध्यक्ष का फैसलाः राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद में सबसे ज्यादा वोट लेने वाले अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि उदयपुर अधिवेशन में यह तय हुआ था कि 50 फीसदी टिकट युवाओं को दिए जाएंगे. जिसमे यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के युवा शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने मांग रखी कि अब विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में यूथ कांग्रेस के चुनाव हो चुके हैं उसकी प्रक्रिया जितनी लंबी होगी विधानसभा चुनाव में उतनी ही परेशानी होगी. ऐसे में जल्द ही राजस्थान युवा कांग्रेस को अध्यक्ष मिले ताकि चुनाव में युवक कांग्रेस अपनी जान लगा सके. हालांकि यूथ कांग्रेस के वर्तमान पदाधिकारी अध्यक्ष की कमी को स्वीकार भी कर रहे हैं और उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्द राजस्थान यूथ कांग्रेस को लेकर निर्णय होगा. कांग्रेस आलाकमान के सामने यूथ कांग्रेस के नेताओं की पैरवी भी होगी और टिकट भी मिलेंगे.
पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election: टिकट के लिए कांग्रेस ने बनाया फोर लेयर सिस्टम, दावेदार हुए कंफ्यूज
यूथ कांग्रेस कोटा से पिछली बार इन्हें मिले थे टिकटः
- अशोक चांदना
- हनुमान मील
- विनोद गोठवाल
- विवेक कटारा
- मनीष मेवाड़ा
- गणेश घोघरा
- चेतन डूडी
- दौलत मीणा
- सुभाष मील
- मनीष यादव
- रंजू रामावत
- प्रशांत बेरवा
- दानिश अबरार
- इंद्राज गुर्जर
- मुकेश भाकर