जयपुर. ई-कॉमर्स कंपनी का डेटा चोरी कर ग्राहकों को फर्जी सीओडी पार्सल भेजकर धोखाधड़ी करने वाली एक गैंग का एसओजी ने पर्दाफाश किया है. एसओजी ने बुधवार को इस गिरोह से जुड़े पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके कब्जे से बड़ी संख्या में फर्जी पार्सल भी जब्त किए गए हैं. इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी को प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों का डेटा चोरी करने और फर्जी पार्सल भेजकर आम जनता से धोखाधड़ी करने की एक शिकायत मिली थी. इस पर एसओजी के एसपी विकास सांगवान के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की गई. इस जांच के आधार पर एसओजी थाने में मामला दर्ज कर जयपुर के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई.
पढे़ं. फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो बैंककर्मी सहित 8 गिरफ्तार
इनको किया गिरफ्तार : जयपुर स्थित एक डिजीटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक और चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में फर्जी पार्सल बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जयपुर के मानसरोवर निवासी निर्णय जैन और दीपेंद्र जैन, कमलेश सुथार, चूरू जिले के रतनगढ़ निवासी कुलदीप और अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है.
देशभर के ग्राहकों के साथ ठगी की वारदात : एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि इन आरोपियों ने डिजीटल मार्केटिंग कंपनी की आड़ में विभिन्न ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म और कोरियर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग नामों से फर्म रजिस्टर करवाए. इसके बाद विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों का डेटा चोरी कर देशभर के ग्राहकों को फर्जी सीओडी पार्सल भिजवाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. इन पार्सलों में ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए खराब और सस्ता माल पार्सलों में भिजवाकर उनसे सीओडी के नाम पर ठगी की गई.
9,444 पार्सल पैकेट, 3.70 लाख कैश : एसओजी की टीम को इन आरोपियों के कब्जे से 55 कट्टों में 9444 पार्सल पैकेट, 27 कट्टों में रिटर्न पार्सल पैकेट, एक कट्टा पैकिंग पॉलीथिन की थैलियां, एक कार्टन लेबल रोल और कार्बन रोल, एक होंडा सिटी कार, एक कंप्यूटर सिस्टम, तीन लैपटॉप, लेबल प्रिंटर, सामान्य प्रिंटर, सात मोबाइल, 3.70 लाख रुपए नकद और हिसाब के रजिस्टर मिले हैं. इन आरोपियों से पूछताछ और अनुसंधान जारी है.