जयपुर. जयपुर जिले में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार 20 अप्रैल को नामांकन की संवीक्षा काम पूरा कर लिया गया. नामांकन की संवीक्षा के बाद जयपुर शहर सीट से पांच नामांकन खारिज कर दिए गए. जयपुर शहर से 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे. 5 नामांकन खारिज होने के बाद अब 29 प्रत्याशी मैदान में है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से एक भी नामांकन खारिज नहीं किया गया. जयपुर ग्रामीण सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.
दो बैलट यूनिट लगानी होगी
जयपुर शहर लोकसभा सीट से 29 प्रत्याशी मैदान में है इसलिए अब मतदान के दिन दो अतिरिक्त बैलट यूनिट लगानी होगी. एक बैलट यूनिट में नोटा सहित 16 प्रत्याशियो के नाम आ सकते हैं इसेलिए जिला निर्वाचन विभाग को अतिरिक्त बेलेट यूनिट लगानी होगी.
इनके खारिज हुए नामांकन
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर शहर सीट से राम नारायण यादव, शैलेश दीक्षित, मोहम्मद यूनुस, नरेंद्र शर्मा, मुश्ताक अहमद का नामांकन पत्र खारिज किया गया है.
डॉक्टर राम नारायण यादव और शैलेश दिक्षित का वीआरएस मंजूर नहीं होने के कारण नामांकन खारिज कर दिया गया. मुश्ताक अहमद ने चालान नहीं कटवाया. नरेंद्र शर्मा के फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं थे और मोहम्मद यूनुस का मतदाता सूची में नाम नहीं था इसके कारण नामांकन खारिज कर दिया गया.
पति-पत्नी का नामांकन सही पाया गया
जयपुर जिले में इस बार पति-पत्नी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. पति कैप्टन सोमेश भटनागर ने जहां जयपुर शहर लोकसभा सीट से नामांकन भरा वहीं उनकी पत्नी शैली सोमेश ने जयपुर ग्रामीण सीट से नामांकन भरा था. संवीक्षा के बाद दोनों पति पत्नी के नामांकन सही पाए गए. नामांकन सही पाए जाने पर दोनों पति-पत्नी खुश नजर आए.
22 तक नाम वापस ले सकेंगे
नामांकन की समीक्षा पूरी होने के बाद जयपुर जिले में अब 40 प्रत्याशी मैदान में है. यह प्रत्याशी अब 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे उसके बाद ही लोकसभा चुनाव लड़ने की पूरी तस्वीर साफ होती है.
सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि थे उपस्थित
नामांकन पत्रों की समीक्षा के दौरान सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे रिटर्निंग अधिकारी ने एक-एक प्रत्याशी को बुलाकर उनके नामांकन पत्र खारिज होने और नहीं होने की जानकारी दी नामांकन पत्र खारिज होने का उन्हें कारण भी बताया गया.