जयपुर. मौसम में बदलाव और प्रदेश में पर्यटकों की आवक के बीच कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं. सवाईमाधोपुर घूमने आए चार विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन्हें राजधानी जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में भर्ती करवाया गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया से सवाईमाधोपुर घूमने आए चार पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद एहतियात के तौर पर चारों विदेशी पर्यटकों को जयपुर लाया गया. यहां RUHS में इन्हें भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए चार विदेशी पर्यटकों में से तीन में फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण मौजूद नहीं है.
पढ़ें: भीलवाड़ा में फिर कोरोना की दस्तक, दो माह की बच्ची समेत तीन संक्रमित
प्रदेशभर में आज मिले 11 संक्रमित: चिकित्सा विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में आज कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं. भीलवाड़ा में 3, जयपुर में 2, राजसमंद में 1 और उदयपुर में 5 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 56 सक्रिय मरीज हैं. उदयपुर में 20, जयपुर में 15 और राजसमंद में कोरोना के 10 सक्रिय मरीज हैं.
पढ़ें: जयपुर में 181 कोरोना संक्रमित गायब, गैर जिम्मेदाराना हरकत ने बढ़ा दी मुश्किलें
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में देसी-विदेशी लोग भारत में पॉजिटिव आए. इनके इलाज के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया और व्यवस्थाएं जुटाई. इसी का परिणाम है कि देश में कोरोना पर सरकार ने काबू पाया और देश को पटरी पर लेकर आए.