चाकसू (जयपुर). जिले की शिवदासपुरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई कर नशे के कारोबार में लिप्त चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक महिला भी शामिल है.
शिवदासपुरा एसएचओ इंद्रराज मरोडिया के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद की गई है. साथ ही उपयोग में ली गई एक सफारी गाड़ी भी जब्त की गई है. बता दें, इस साल शिवदासपुरा में पुलिस की यह पांचवी कार्रवाई है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली के शिवदासपुरा टोल प्लाजा से एक सफारी गाड़ी में तीन पुरुष और एक महिला ब्राउन शुगर की तस्करी करने जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें टोंक रोड पर धर-दबोच. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की मानें तो 100 ग्राम स्मैक की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये करीब बताई गई है.