जयपुर. आजादी के जश्न के लिए गुलाबी नगरी तैयार है. राजधानी जयपुर में मंगलवार को धूमधाम से स्वाधीनता दिवस मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए स्टेडियम को पुलिस ने कब्जे में लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही आरएसी, क्यूआरटी और ईआरटी के जवान तैनात किए गए हैं.
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी के लिए प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सरकारी इमारतों और बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अभय कमांड सेंटर से भी पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है. शहर की सीमाओं को सील कर यहां आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसके साथ ही होटल, गेस्ट हाउस और रेलवे स्टेशन के अलावा बस अड्डों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. राजधानी में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. पुलिस अधिकारी गश्त कर अपने इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
SMS स्टेडियम में यह रहेगी प्रवेश व्यवस्था :
- पूर्वी द्वार (टोंक रोड की तरफ) से आमजन, परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकार प्रवेश करेंगे. इनके वाहन पोलो सर्किल, एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में पार्क होंगे.
- उत्तरी द्वार (रामबाग होटल की तरफ) से राज्य सरकार के विभागाध्यक्ष, राजपत्रित अधिकारी, केंद्र सरकार के राजपत्रित अधिकारी और अन्य आमंत्रित अतिथि प्रवेश करेंगे. वाहन रिंग रोड पर पार्किंग गेट नंबर 1 से 16 के बीच पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे.
- दक्षिणी द्वार (पंकज सिघंवी मार्ग की तरफ) से सांसद, विधायक, सेना के अधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि, विभिन्न संघों के अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, शहीदों के परिजनों का प्रवेश रहेगा, जिनके वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे.
- पश्चिमी द्वार (जनपथ की तरफ) से मुख्यमंत्री, आमंत्रित विशिष्ट अतिथि, मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख गृह सचिव, आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का प्रवेश होगा. वीआईपी के अलावा सभी वाहन स्टेडियम के मुख्य द्वार के दोनों तरफ व इंडोर स्टेडियम की तरफ पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे.
वाहनों की विंड स्क्रीन पर लगाने होंगे पास : कार्यक्रम में प्रवेश के लिए सभी पासधारियों को अपने-अपने वाहन पास वाहन की विंड स्क्रीन पर लगाने होंगे. समारोह के दौरान भवानी सिंह रोड, जनपथ, नारायण सिंह तिराहा से गांधी नगर मोड़ तक, टोंक रोड और पंकज सिघंवी मार्ग पर संचालित होने वाले यातायात को डायवर्ट कर सामानांतर रास्तों से निकाला जाएगा. जबकि भवानी सिंह रोड, जनपथ, नारायण सिंह तिराहा से गांधी नगर मोड़ तक, टोंक रोड और पंकज सिघंवी मार्ग पर पार्किंग निषेध रहेगी.
आरएसी ने अमर जवान ज्योति पर किया बैंड वादन : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आरएसी बैंड की ओर से एसएमएस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर बैंड वादन किया गया. डीजीपी उमेश मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. डीजी (कानून-व्यवस्था) राजीव शर्मा, डीजी (एससीआरबी व दूरसंचार) डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा, कार्यवाहक डीजी (एसीबी) हेमंत प्रियदर्शी, एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन, पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जॉसेफ, एडीजी संजय अग्रवाल, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, एस. सेंगथिर, वीके सिंह, संजीब नार्जरी, सचिन मित्तल, बिपिन पांडे भी मौजूद रहे. एडीजी (आरएसी) विशाल बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिए किए गए बैंड वादन में सेंट्रल बैंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बैंड के साथ ही आरएसी बैंड ने स्वर लहरियां बिखेरी.