ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश के बाद कानोता बांध में बही बोलेरो, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - जयपुर में मूसलाधार बारिश

जयपुर में लगातार हो रही बारिश के बीच एक दुखद खबर सामने आई है. कानोता बांध में बोलेरो गाड़ी के बह जाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, घायलों का जयपुर के एक अस्पताल में इलाज जारी है.

jaipur news, 3 killed in Bassi
पानी में डूबने से 3 की मौत
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 7:30 PM IST

बस्सी (जयपुर). शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा. सुबह 4:00 बजे से जयपुर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर 12:00 बजे तक चलता रहा. इस दौरान जयपुर सहित आसपास के निचले इलाकों में पानी भर गया. वहीं, कानोता बांध में तेज पानी की आवक हुई.

पानी में डूबने से 3 की मौत

इस बीच कानोता बांध में आ रहे पानी के बीच में से एक बोलेरो गुजर रही थी, तभी पानी का बहाव तेज होने के कारण बोलेरो कार बांध में बह गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 3 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया. इसी बीच अन्य 3 लोग गाड़ी में ही फस गए.

पढ़ेंः सीकर: दातारामगढ़ में झमाझम बारिश, लोगों के घरों तक में घुसा पानी

आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और एसडीआरफ की टीम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची एसडीआरफ की टीम और पुलिस प्रशासन ने घंटों मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हादसे में तीन मृतकों की शिनाख्त रामप्रताप, पारादेवी और उनका एक पौत्र के रूप में हुई है. वहीं घायलों में कल्याण, अनोखी देवी और वर्धन राम की पहचान हुई है. सभी भुजा की ढाणी थाना बस्सी के बताए जा रहें हैं.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रशासन पर साधा निशाना

हादसे के बाद बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सुबह ही जिला कलेक्टर जयपुर को सूचित कर दिया गया था कि राजधानी जयपुर में तेज बारिश का दौर जारी है. जिसको लेकर कानोता बांध में पानी की आवक है. जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन सचेत नहीं हुआ.

बस्सी (जयपुर). शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा. सुबह 4:00 बजे से जयपुर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर 12:00 बजे तक चलता रहा. इस दौरान जयपुर सहित आसपास के निचले इलाकों में पानी भर गया. वहीं, कानोता बांध में तेज पानी की आवक हुई.

पानी में डूबने से 3 की मौत

इस बीच कानोता बांध में आ रहे पानी के बीच में से एक बोलेरो गुजर रही थी, तभी पानी का बहाव तेज होने के कारण बोलेरो कार बांध में बह गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 3 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया. इसी बीच अन्य 3 लोग गाड़ी में ही फस गए.

पढ़ेंः सीकर: दातारामगढ़ में झमाझम बारिश, लोगों के घरों तक में घुसा पानी

आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और एसडीआरफ की टीम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची एसडीआरफ की टीम और पुलिस प्रशासन ने घंटों मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हादसे में तीन मृतकों की शिनाख्त रामप्रताप, पारादेवी और उनका एक पौत्र के रूप में हुई है. वहीं घायलों में कल्याण, अनोखी देवी और वर्धन राम की पहचान हुई है. सभी भुजा की ढाणी थाना बस्सी के बताए जा रहें हैं.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रशासन पर साधा निशाना

हादसे के बाद बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सुबह ही जिला कलेक्टर जयपुर को सूचित कर दिया गया था कि राजधानी जयपुर में तेज बारिश का दौर जारी है. जिसको लेकर कानोता बांध में पानी की आवक है. जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन सचेत नहीं हुआ.

Last Updated : Aug 14, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.