ETV Bharat / state

जयपुर के डॉक्टरों ने रचा कीर्तिमान, सफलता पूर्वक की 3 दुर्लभ किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी - ABO in jaipur

जयपुर में चिकित्सकों ने फिर 3 दुर्लभ किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कर कीर्तिमान रचा है. यहां किसी मरीज को उसकी मां ने तो किसी को किसी मरीज को उसकी पत्नी और मौसी ने किडनी दी है. इसमें किसी डोनर का ब्लड B+, AB+ था, तो किसी का ब्लड O+ और B+ था. ऐसे में चिकित्सकों ने 3 दुर्लभ सफल ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण किया.

3 kidney transplant surgery in jaipur, 3 दुर्लभ किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी जयपुर
सफलता पूर्वक की 3 दुर्लभ किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 7:12 PM IST

जयपुर. राजधानी के चिकित्सकों ने एक बार फिर अपना कीर्तिमान बनाया. निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लगातार 3 दुर्लभ सफल ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण किये. राजस्थान में चिकित्सा जगत का ये मील का पत्थर है. ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण में दाता और प्राप्तकर्ता के रक्त समूह के नहीं मिलने पर भी किडनी प्रत्यारोपण किया जाता है.

दरअसल, 18 वर्षीय रवि (बदला हुआ नाम), 39 वर्षीय राजबाला (बदला हुआ नाम) और 52 वर्षीय आदित्य (बदला हुआ नाम) को नया जीवन प्रदान किया. यह संभव हो पाया एक दुर्लभ और अद्वितीय ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण के कारण. 18 वर्षीय मरीज को उसकी मां ने किडनी दान की इसमें दाता का रक्त समूह B+ था और उनके बेटे का रक्त समूह O+ था. वहीं दूसरी 39 वर्षीय मरीज को उनकी 57 वर्षीय मौसी ने किडनी दान की जो अपने आप में एक अतुलनीय और दिल को छू लेने वाला मामला है. इसमें प्राप्तकर्ता का रक्त समूह O+ था और दाता का रक्त समूह B+ था. वहीं तीसरा मामला 52 वर्षीय मरीज को उसकी पति को किडनी दान की. इस मामले में दाता का रक्त समूह AB+ था और प्राप्तकर्ता का रक्त समूह B+ था.

सफलता पूर्वक की 3 दुर्लभ किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी

बता दें कि सभी मरीज गंभीर रूप से किडनी की समस्या से पीड़ित थे और गुर्दा प्रत्यारोपण ही उनके लिए उपचार का अंतिम विकल्प था. क्योंकि उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था और वे प्रत्यारोपण के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं. उनके परिवार के सदस्यों ने अपनों का जीवन बचाने के लिए किडनी दान देने का निर्णय लिया.

पढ़ें- भीलवाड़ा : नुक्कड़ नाटक के जरिए टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार

वहीं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जितेंद्र गोस्वामी और डॉ. आलोक पांडे ने बताया कि, किडनी ट्रांसप्लांटेशन एंड-स्टेज रीनल डिजीज (ESRD) के रोगियों के लिए रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (RRT) का सबसे अच्छा रुप है. ESRD कि केवल 10% रोगी ही भारत में RRT करवा पाते हैं. मात्र 2% रोगी ही गुर्दा प्रत्यारोपण करवा पाते हैं और लगभग 35% किडनी दाताओं का ब्लड ग्रुप का मिलान नहीं होने के कारण ट्रांसप्लांट नहीं हो पाता. इस अवरोध को ABO अनसंगत किडनी प्रत्यारोपण के मदद से हटाया जा सकता है.

जयपुर. राजधानी के चिकित्सकों ने एक बार फिर अपना कीर्तिमान बनाया. निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लगातार 3 दुर्लभ सफल ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण किये. राजस्थान में चिकित्सा जगत का ये मील का पत्थर है. ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण में दाता और प्राप्तकर्ता के रक्त समूह के नहीं मिलने पर भी किडनी प्रत्यारोपण किया जाता है.

दरअसल, 18 वर्षीय रवि (बदला हुआ नाम), 39 वर्षीय राजबाला (बदला हुआ नाम) और 52 वर्षीय आदित्य (बदला हुआ नाम) को नया जीवन प्रदान किया. यह संभव हो पाया एक दुर्लभ और अद्वितीय ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण के कारण. 18 वर्षीय मरीज को उसकी मां ने किडनी दान की इसमें दाता का रक्त समूह B+ था और उनके बेटे का रक्त समूह O+ था. वहीं दूसरी 39 वर्षीय मरीज को उनकी 57 वर्षीय मौसी ने किडनी दान की जो अपने आप में एक अतुलनीय और दिल को छू लेने वाला मामला है. इसमें प्राप्तकर्ता का रक्त समूह O+ था और दाता का रक्त समूह B+ था. वहीं तीसरा मामला 52 वर्षीय मरीज को उसकी पति को किडनी दान की. इस मामले में दाता का रक्त समूह AB+ था और प्राप्तकर्ता का रक्त समूह B+ था.

सफलता पूर्वक की 3 दुर्लभ किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी

बता दें कि सभी मरीज गंभीर रूप से किडनी की समस्या से पीड़ित थे और गुर्दा प्रत्यारोपण ही उनके लिए उपचार का अंतिम विकल्प था. क्योंकि उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था और वे प्रत्यारोपण के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं. उनके परिवार के सदस्यों ने अपनों का जीवन बचाने के लिए किडनी दान देने का निर्णय लिया.

पढ़ें- भीलवाड़ा : नुक्कड़ नाटक के जरिए टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार

वहीं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जितेंद्र गोस्वामी और डॉ. आलोक पांडे ने बताया कि, किडनी ट्रांसप्लांटेशन एंड-स्टेज रीनल डिजीज (ESRD) के रोगियों के लिए रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (RRT) का सबसे अच्छा रुप है. ESRD कि केवल 10% रोगी ही भारत में RRT करवा पाते हैं. मात्र 2% रोगी ही गुर्दा प्रत्यारोपण करवा पाते हैं और लगभग 35% किडनी दाताओं का ब्लड ग्रुप का मिलान नहीं होने के कारण ट्रांसप्लांट नहीं हो पाता. इस अवरोध को ABO अनसंगत किडनी प्रत्यारोपण के मदद से हटाया जा सकता है.

Intro:नोट- विजुअल के साथ एक फोटो भेजी है उसमें नीचे कुर्सी पर बैठे मरीज व उनके परिजन है उनको विजुअल में ब्लर करके चलाएं..
...............................

किसी मरीज को उसकी माँ ने तो किसी को उसकी पत्नी और मौसी ने किडनी देकर एक अतुलनीय व दिल को छू लिया. इसमें किसी डोनर ब्लड B+, AB+ था तो रोगी का ब्लड O+ और B+ था ऐसे में चिकित्सकों ने 3 दुर्लभ सफल ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण किया.


Body:जयपुर. जयपुर के चिकित्सकों ने एक बार फिर अपना कीर्तिमान बनाया. निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लगातार 3 दुर्लभ सफल ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण किये. राजस्थान में चिकित्सा जगत का ये मील का पत्थर है. ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण में दाता व प्राप्तकर्ता के रक्त समूह के नहीं मिलने पर भी किडनी प्रत्यारोपण किया जाता है.

दरअसल 18 वर्षीय रवि (बदला हुआ नाम), 39 वर्षीय राजबाला (बदला हुआ नाम) और 52 वर्षीय आदित्य (बदला हुआ नाम) को नया जीवन प्रदान किया. यह संभव हो पाया एक दुर्लभ और अद्वितीय ABO असंगत किडनी प्रत्यारोपण के द्वारा. 18 वर्षीय मरीज को उसकी माँ ने किडनी दान की इसमें दाता का रक्त समूह B+ था और उनके बेटे का रक्त समूह O+ था. वही दूसरी 39 वर्षीय मरीज को उनकी 57 वर्षीय मौसी ने किडनी दान की जो अपने आप में एक अतुलनीय व दिल को छू लेने वाला मामला है. इसमें प्राप्तकर्ता का रक्त समूह O+ था और दाता का रक्त समूह B+ था. वही तीसरा मामला 52 वर्षीय मरीज को उसकी पति को किडनी दान की. इस मामले में दाता का रक्त समूह AB+ था और प्राप्तकर्ता का रक्त समूह B+ था.

बता दे कि सभी मरीज गंभीर रूप से किडनी की समस्या से पीड़ित थे और गुर्दा प्रत्यारोपण ही उनके लिए उपचार का अंतिम विकल्प था. क्योंकि उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था और वे प्रत्यारोपण के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं. उनके परिवार के सदस्यों ने अपनों का जीवन बचाने के लिए किडनी दान देने का निर्णय लिया. वही नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ जितेंद्र गोस्वामी और डॉ आलोक पांडे ने बताया कि, किडनी ट्रांसप्लांटेशन एंड-स्टेज रीनल डिजीज (ESRD) के रोगियों के लिए रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (RRT) का सबसे अच्छा रुप है. ESRD कि केवल 10% रोगी ही भारत में RRT करवा पाते हैं. मात्र 2% रोगी ही गुर्दा प्रत्यारोपण करवा पाते हैं और लगभग 35% किडनी दाताओं का ब्लड ग्रुप का मिलान नहीं होने के कारण ट्रांसप्लांट नहीं हो पाता. इस अवरोध को ABO अनसंगत किडनी प्रत्यारोपण के द्वारा हटाया जा सकता है.

बाइट- डॉ जितेंद्र गोस्वामी, नेफ्रोलॉजिस्ट


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.