ETV Bharat / state
जयपुर एयरपोर्ट से एक साथ बंद हुईं 3 फ्लाइट, यात्रीभार कम होने के चलते लिया गया फैसला - जयपुर एयरपोर्ट
प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के शेड्यूल में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं स्पाइसजेट ने भी अपनी तीन फ्लाइटों को बंद कर दिया है. जिससे धर्मशाला और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है
![जयपुर एयरपोर्ट से एक साथ बंद हुईं 3 फ्लाइट, यात्रीभार कम होने के चलते लिया गया फैसला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4376574-thumbnail-3x2-rj.jpg?imwidth=3840)
जयपुर न्यूज, jaipur news
By
Published : Sep 8, 2019, 6:19 PM IST
जयपुर. एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ जब एयरलाइंस के लिए लीन सीजन चल रहा है, तो एयरलाइंस ऐसे रूटों पर फ्लाइट्स बंद कर रही हैं. जहां-जहां यात्रीभार कम है, वहां के फ्लाइट्स बंद हो गए है. इसका साधा असर अहमदाबाद और धर्मशाला की फ्लाइट्स पर देखने को मिला है.
अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक एयर लाइंस के लिए लिंन सीजन चल रहा है. अधिकांश शहरों के लिए हवाई किराए की दरों में कमी भी की गई है. तो वहीं नवरात्रि शुरू होने तक लीन सीजन जारी रहेगा. इसे देखते हुए हवाई कंपनियों ने अपनी फ्लाइट के शेड्यूल में भी लगातार बदलाव कर रही है. जयपुर से धर्मशाला के लिए अभी केवल एक फ्लाइट् चल रही थी. जिसे एयरलाइंस ने बंद कर दिया है. इसके साथ ही अहमदाबाद के लिए भी दो फ्लाइट भी बंद कर दी गई हैं.
जयपुर एयरपोर्ट से बंद यह तीन फ्लाइट
स्पाइसजेट sg- 922/923
दोपहर 12:25 बजे आकर 12:55 बजे जाती थी अहमदाबाद
फ्लाइट sg- 2975/2986
जयपुर से सुबह 6:05 बजे जाती थी, वहीं धर्मशाला से दोपहर 1:05 बजे लौटती थी जयपुर
फ्लाइट sg- 2987/2988
शाम 4:55 बजे जाती थी जयपुर से अहमदाबाद रात 9:30 बजे आती थी जयपुर
पढ़े: जुआ खेलते पकड़े गए भाजपा के पूर्व विधायक समेत 6 गिरफ्तार, 4.15 लाख रुपए बरामद
जानकारी के अनुसार एयरलायंस के द्वारा इन फ्लाइट को बंद करने का मुख्य कारण यात्री भार कम होना है और फ्लाइटों के लिन सीजन के चलते भी इन फ्लाइटों को बंद किया गया है. जिससे अब जयपुर से ट्यूरिस्ट के लिए मुख्य धर्मशाला के लिए भी कोई फ्लाइट नही है.वही अहमदाबाद के लिए मात्र 1 फ्लाइट ही बची है. जिससे अब इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
जयपुर. एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ जब एयरलाइंस के लिए लीन सीजन चल रहा है, तो एयरलाइंस ऐसे रूटों पर फ्लाइट्स बंद कर रही हैं. जहां-जहां यात्रीभार कम है, वहां के फ्लाइट्स बंद हो गए है. इसका साधा असर अहमदाबाद और धर्मशाला की फ्लाइट्स पर देखने को मिला है.
अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक एयर लाइंस के लिए लिंन सीजन चल रहा है. अधिकांश शहरों के लिए हवाई किराए की दरों में कमी भी की गई है. तो वहीं नवरात्रि शुरू होने तक लीन सीजन जारी रहेगा. इसे देखते हुए हवाई कंपनियों ने अपनी फ्लाइट के शेड्यूल में भी लगातार बदलाव कर रही है. जयपुर से धर्मशाला के लिए अभी केवल एक फ्लाइट् चल रही थी. जिसे एयरलाइंस ने बंद कर दिया है. इसके साथ ही अहमदाबाद के लिए भी दो फ्लाइट भी बंद कर दी गई हैं.
जयपुर एयरपोर्ट से बंद यह तीन फ्लाइट
स्पाइसजेट sg- 922/923
दोपहर 12:25 बजे आकर 12:55 बजे जाती थी अहमदाबाद
फ्लाइट sg- 2975/2986
जयपुर से सुबह 6:05 बजे जाती थी, वहीं धर्मशाला से दोपहर 1:05 बजे लौटती थी जयपुर
फ्लाइट sg- 2987/2988
शाम 4:55 बजे जाती थी जयपुर से अहमदाबाद रात 9:30 बजे आती थी जयपुर
पढ़े: जुआ खेलते पकड़े गए भाजपा के पूर्व विधायक समेत 6 गिरफ्तार, 4.15 लाख रुपए बरामद
जानकारी के अनुसार एयरलायंस के द्वारा इन फ्लाइट को बंद करने का मुख्य कारण यात्री भार कम होना है और फ्लाइटों के लिन सीजन के चलते भी इन फ्लाइटों को बंद किया गया है. जिससे अब जयपुर से ट्यूरिस्ट के लिए मुख्य धर्मशाला के लिए भी कोई फ्लाइट नही है.वही अहमदाबाद के लिए मात्र 1 फ्लाइट ही बची है. जिससे अब इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
Intro:जयपुर एंकर-- प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के शेड्यूल में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है,,,, तो वहीं स्पाइसजेट ने भी अपनी तीन फ्लाइट को बंद कर दिया है,,,,,,, जिससे धर्मशाला और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है,,,,,,, वहीं अमदाबाद के लिए केवल एक फ्लाइट जयपुर से है,,,,
Body:जयपुर-- जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है ,,,,,,,,एक तरफ जहां एलाइंस के लिए लीन सीजन चल रहा है ,,,,,,,तो एलाइंस ऐसे रूटों पर लाइट्स बंद कर रही है ,,,,,,वही जहां यात्री भार कम है ,,,,,,वहां भी फ्लाइट है बंद की जा रही है ,,,,,,,,जिसका असर अहमदाबाद धर्मशाला की फ्लाइट पर देखने को मिला है,,,,, अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक एयर लाइंस के लिए लिंन सीजन चल रहा है,,,,,,, अधिकांश शहरों के लिए हवाई किराए की दरों में कमी भी की गई है ,,,,,,,,तो वही नवरात्रि की शुरू होने तक लीन सीजन जारी रहेगा,,,,,,,, इसे देखते हुए हवाई कंपनियों ने अपनी फ्लाइट के शेड्यूल में भी लगातार बदलाव कर रही है,,,,,,,, जयपुर से धर्मशाला के लिए अभी केवल एक फ्लैट चल रही थी,,,,,, जिसे एयरलाइंस ने बंद कर दिया है ,,,,,,,,इसके साथ ही अहमदाबाद के लिए भी दो फ्लाइट भी बंद कर दी गई हैं,,,,,
-- जयपुर एयरपोर्ट से बंद यह तीन फ्लाइट
- स्पाइसजेट की sg- 922/923
दोपहर 12:25 बजे आकर 12:55 बजे जाती थी अहमदाबाद
-- फ्लाइट sg- 2975/2986
जयपुर से सुबह 6:05 बजे जाती थी धर्मशाला,,,, दोपहर 1:05 बजे लौटती थी जयपुर
-- फ्लाइट sg- 2987/2988
शाम 4:55 बजे जाती थी जयपुर से अहमदाबाद रात 9:30 बजे आती थी जयपुर
जानकारी के अनुसार एयरलायंस के द्वारा इन फ्लाइट को बंद करने का मुख्य कारण यात्री भार कम होना है,,,,, और फ्लाइटों के लिन सीजन के चलते भी इन फ्लाइटों को बंद किया गया है,,,,,,जिससे अब जयपुर से ट्यूरिस्ट के लिए मुख्य धर्मशाला के लिए भी कोई फ्लाइट नही है,,,,,, वही अहमदाबाद के लिए मात्र 1 फ्लाइट ही बची है,,,,,, जिससे अब इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ,,,,,,,
Conclusion: