जयपुर. राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से एक बार फिर तीन बाल अपचारी भाग गए. बाल अपचारी बीती रात बाल सुधार गृह के बाथरूम की खिड़की तोड़कर छत पर पहुंचे. इसके बाद दीवार फांदकर पागलखाने के परिसर में कूद गए और फरार हो गए. इसकी जानकारी जब सुबह स्टाफ को लगी, तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपॉर्ट नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया.
ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी धर्मसिंह के अनुसार, आज सुबह बाल सुधार गृह से तीन बाल अपचारियों के भागने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचकर देखा, तो सामने आया कि बाल अपचारी बाथरूम की खिड़की तोड़कर छत पर पहुंचे. जहां से दीवार फांदकर पागलखाना परिसर में उतरे और भाग गए. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि बाल सुधार गृह से भागने वाले तीनों बाल अपचारी अलवर और किशनगढ़बास के रहने वाले हैं.
पढ़ें: Jaipur Juvenile Home : बाल सुधार गृह से 15 बाल अपराधी फरार, एक की कल हुई थी जमानत, आज होती रिहाई
पुलिस जयपुर में उनकी तलाश कर रही है और उनके गृह थाने में भी इसकी जानकारी दी गई है. जहां भी इनके भागने की संभावना है. वहां पुलिस तलाश कर रही है. इससे पहले भी बाल सुधार गृह से बाल अपचारियों के भागने की घटनाएं सामने आई थी.
ढाई महीने पहले भी भागे थे 15 बाल अपचारी: हाल ही के दिनों में बाल सुधार गृह से बाल अपचारियों के फरार होने की यह तीसरी घटना है. इससे पहले 27 जून की रात को 15 बाल अपचारी फरार हो गए थे. हालांकि, बाद में पुलिस ने इन्हें वापस दस्तयाब कर लिया था. इससे पहले जून महीने की शुरुआत में भी दो बाल अपचारी फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश में जुटी है.