जयपुर. जिले के रेनवाल थाना इलाके से 24 दिन पहले लापता हुआ 16 साल का छात्र श्रीधर आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने चंडीगढ़ से सकुशल ढूंढ़ निकाला है. उधर, श्रीधर के मिलने की सूचना मिलने पर परिजनों में भी खुशी का माहौल है.
बता दें, 24 दिन पहले जब 16 साल का श्रीधर जयपुर से लापता हुआ था तो उसके परिजनों ने डीजीपी से लेकर जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर से भी गुहार लगाई थी. जिसके बाद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर श्रीधर की फोटो डालकर उसे उसके परिजनों से मिलवाने की अपील आमजन से की थी.
दरअसल, 4 अप्रैल को व्यापारी विजय तोषनीवाल का 16 साल का बेटा श्रीधर तोषनीवाल रेनवाल से जयपुर के लिए निकला था और रास्ते से ही लापता हो गया था. जिस पर परिजनों ने श्रीधर के अपहरण हो जाने की संभावना भी जाहिर की थी. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक स्पेशल टीम श्रीधर की तलाश में जुटी हुई थी. हालांकि, श्रीधर जयपुर से चंडीगढ़ कैसे पहुंचा, अभी इस बारे में पुलिस कोई भी खुलासा नहीं कर रही है. श्रीधर के सकुशल मिल जाने पर उसके परिजनों ने पुलिस और ग्रामीणों का मदद के लिए आभार जताया है.