कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बस में लूट के मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों से नकदी और एक स्कूटी भी बरामद की गई.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे चोरी, नकबजनी, डकैती और लूट जैसे मामलों में सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया. एडीसीपी राम सिंह शेखावत और झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपर विजन में टीम गठित कर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सूचनाओं के आधार पर कालवाड़ पुलिस टीम ने मुखबिरों के आधार पर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: पोकरण में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी बताया, एक परिवादी सरदार गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया 10 अप्रैल को वह माचवा बस स्टैंड 32 नंबर बस बस जो हाथोज से जगतपुरा तक चलाता है. शनिवार को करीब दोपहर डेढ बजे के बीच में माचवा बस स्टैंड पर अपनी बस के नम्बर का इंतजार कर रहा था. इसी दो व्यक्ति मेरे पास आए और मुझसे गाली-गलौज करने लगे. परिवादी कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशों ने मेरी ऊपर की जेब से पन्द्रह सौ रुपए व ओप्पो कम्पनी का मोबाइल छिनकर स्कूटी से जयपुर की तरफ भाग गए.
यह भी पढ़ें: जयपुर: लापता हुए बच्चे का शव बरामद, परिजनों का पड़ोसी पर संदेह
वहीं गठित टीम ने सूचनाओं और मुखबिर की सूचना पर बदमाश दिलीप सिंह राजपूत और जसवंत सिंह राजपूत निवासी कुड़ियों का बास थाना जोबनेर को रिद्धि-सिद्धि चौराहा कालवाड़ रोड से धर दबोचा. वह उनसे लूट की राशि लूट में लिया गया वाहन जप्त किया. कालवाड़ पुलिस ने दोनों बदमाशों को थाने ले आई. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने कड़ी पूछताछ की तो बताया, बदमाशों के खिलाफ गोविन्दगढ़ और जोबनेर थाने में भी मामले दर्ज होना बताया. वहीं दोनों आरोपियों को पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया.