जयपुर. जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में 15 दिवसीय आदि महोत्सव की शुरुआत हुई. ट्राइब्स इंडिया की ओर से आयोजित हुई प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया. इसी के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया भी मौजूद रहे.
इसके बाद उद्घाटन को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से देश भर की आदिवासी जनजातियों को सबल मिलता है. जनजातियों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कला संस्कृति में आदिवासी का बड़ा योगदान है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने में भी जनजातियों को बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी जनजातियों के सहयोग से रावण पर विजय प्राप्त की थी. देश की अखंडता एकता और सुरक्षा के लिए आदिवासी जनजातीय हमेशा मर मिटने को तैयार रहते है. वहीं, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक साधक भी बताया. उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा भगवान की भक्ति में लंबे समय तक लीन रहते है.
पढ़ें- दीक्षांत समारोह में अब युवाओं को संविधान के प्रति किया जाएगा जागरूकः राज्यपाल, कलराज मिश्र
आदि मोहत्सव में कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 1 से 15 दिसंबर तक जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आदि महोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन होगा. आदि महोत्सव में देश के 20 राज्यों के आदिवासियों की ओर से प्रदर्शनी लगाकर उत्पादों की बिक्री की जाएगी. प्रदर्शनी में 150 से ज्यादा शिल्पी और कलाकारों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया है जो हाथ से बने हुए है. इस मेले में जयपुरवासी, आदिवासी कला और संस्कृति, आदिवासी भजन द्वारा रेडीमेड वस्त्र, होम फर्निशिंग, टेक्सटाइल, ज्वेलरी स्टोन आदि प्रदर्शित किए गए है.