ETV Bharat / state

राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन आज से मुम्‍बई में, प्रदेश से स्पीकर सीपी जोशी समेत 113 विधायक करेंगे शिरकत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में (National Legislators Conference in Mumbai) राजस्थान से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत 113 विधायक शिरकत कर रहे हैं.

Speaker CP Joshi from Rajasthan will participate,  National Legislators Conference in Mumbai
राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन आज से मुम्‍बई में.
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 3:41 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आगाज गुरुवार से मुंबई में होने वाला है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी 15 से 17 जून तक मुंबई में रहेंगे. विधायकों के इस सम्मेलन में 80 से ज्यादा विषयों पर अलग-अलग सत्रों का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान से 113 विधायकों ने इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

एम.आई.टी. स्‍कूल ऑफ गवर्नमेन्‍ट, भारतीय छात्र संसद और अतुल्‍य भारत निर्माण फाउण्‍डेशन की ओर आयोजित इस सम्मेलन में दावा किया जा रहा है कि देश भर से पहली बार करीब 2000 से ज़्यादा विधायक एक साथ मौजूद होंगे. सीपी जोशी बुधवार को विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मीरा कुमार, मनोहर जोशी और शिवराज पाटिल भी शिरकत करने वाले हैं.

पढ़ेंः मुंबई में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन 2023, कार्यक्रम को लेकर इन तीन राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकतंत्र की मजबूती और सुशासन पर होगी बातः विधायकों के सम्मेलन को लेकर स्पीकर डॉ. सी.पी.जोशी ने बताया कि सभी राज्‍यों के विधायकों का सम्‍मेलन पहली बार हो रहा है. इस सम्‍मेलन में दो हजार से अधिक विधायक शामिल होंगे. इसमें विधानसभाओं की परम्‍पराओं, नियम प्रक्रियाओं के अलावा जनहित से जुडे़ मुद्दों पर अलग अलग सेशन का आयोजन भी होगा. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रदेश से 113 MLA ने पंजीकरण कराया है, जबकि देश भर से 2800 के करीब विधायकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. सम्‍मेलन में देश के विभिन्‍न राज्‍यों के विधायक लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सुशासन के मुद्दों पर मंथन करेंगे. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधायी प्रतिनिधियों और विधायकों के कौशल और क्षमता को बढ़ाना इस सम्मेलन का मकसद है, ताकि उनकी कानून बनाने और नीति निर्माण की प्रक्रिया को और मज़बूत किया जा सके. आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और विधायी भाषण की गुणवत्ता में सुधार भी सम्मेलन का उद्देश्य है.

जयपुर. राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आगाज गुरुवार से मुंबई में होने वाला है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी 15 से 17 जून तक मुंबई में रहेंगे. विधायकों के इस सम्मेलन में 80 से ज्यादा विषयों पर अलग-अलग सत्रों का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान से 113 विधायकों ने इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

एम.आई.टी. स्‍कूल ऑफ गवर्नमेन्‍ट, भारतीय छात्र संसद और अतुल्‍य भारत निर्माण फाउण्‍डेशन की ओर आयोजित इस सम्मेलन में दावा किया जा रहा है कि देश भर से पहली बार करीब 2000 से ज़्यादा विधायक एक साथ मौजूद होंगे. सीपी जोशी बुधवार को विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मीरा कुमार, मनोहर जोशी और शिवराज पाटिल भी शिरकत करने वाले हैं.

पढ़ेंः मुंबई में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन 2023, कार्यक्रम को लेकर इन तीन राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकतंत्र की मजबूती और सुशासन पर होगी बातः विधायकों के सम्मेलन को लेकर स्पीकर डॉ. सी.पी.जोशी ने बताया कि सभी राज्‍यों के विधायकों का सम्‍मेलन पहली बार हो रहा है. इस सम्‍मेलन में दो हजार से अधिक विधायक शामिल होंगे. इसमें विधानसभाओं की परम्‍पराओं, नियम प्रक्रियाओं के अलावा जनहित से जुडे़ मुद्दों पर अलग अलग सेशन का आयोजन भी होगा. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रदेश से 113 MLA ने पंजीकरण कराया है, जबकि देश भर से 2800 के करीब विधायकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. सम्‍मेलन में देश के विभिन्‍न राज्‍यों के विधायक लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सुशासन के मुद्दों पर मंथन करेंगे. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधायी प्रतिनिधियों और विधायकों के कौशल और क्षमता को बढ़ाना इस सम्मेलन का मकसद है, ताकि उनकी कानून बनाने और नीति निर्माण की प्रक्रिया को और मज़बूत किया जा सके. आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और विधायी भाषण की गुणवत्ता में सुधार भी सम्मेलन का उद्देश्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.