कोटपूतली (जयपुर). राजधानी के कोटपूतली क्षेत्र में 108 एंबुलेंसकर्मियों की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. यहां बानसूर मोड़ पर एक सड़क हादसे की सूचना मिलने के काफी देर बाद तक कोई एंबुलेंस मौके पर मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान घायल व्यक्ति तड़पता रहा, जबकि उसे फौरन अस्पताल ले जाने की जरूरत थी. ऐसे में उसे बीजेपी नेता मुकेश गोयल अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे.
108 एंबुलेंसकर्मियों की लापरवाही का ये बड़ा बुधवार को कोटपूतली क्षेत्र में बानसूर मोड़ पर एक होटल के नजदीक हुआ. दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. चश्मदीदों ने फौरन 108 एंबुलेंस को सूचना दी. लेकिन, हैरानी की बात ये रही कि काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद मौके पर कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची.
पढ़ें: मॉडिफाइड लॉकडाउन: जोधपुर में कृषि कार्यों से जुड़े केंद्र खुले, नहीं पहुंचे किसान
बता दें कि बानसूर मोड़ पर बाकायदा पुलिस पिकेट है. यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने अपना काम तो किया, लेकिन एंबुलेंस के इंतजार में घायल युवक तड़पता रहा. उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. चश्मदीदों ने और कोई चारा ना देखकर बीजेपी नेता मुकेश गोयल को फोन कर दिया. गोयल अपनी गाड़ी लेकर फौरन मौके पर पहुंचे औऱ घायल को राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया.
राजकीय बीडीएम अस्पताल के डॉक्टर्स ने तुरंत उसे जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक ये युवक बनेठी का रहने वाला था और कोटपूतली में सब्जी लेने आया था. फिलहाल पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है.
बताया जाता है कि सड़क हादसे के बाद पहले एक घंटा बेहद महत्वपूर्ण होता है. अगर इस वक्त घायल को तुरंत इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचने के अवसर बढ़ जाते हैं. लेकिन, कोटपूतली में अस्पताल और एंबुलेंस की संवेदनहीनता देखिए कि काफी समय तो उनके इंतजार में ही बीत गया.