ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते रेल सेवाएं बाधित, 10 ट्रेनें रद्द, 16 के मार्ग परिवर्तित

भारी बारिश के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 16 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

10 Trains cancelled due to heavy rain, 16 diverted by North Western Railway
भारी बारिश के चलते रेल सेवाएं बाधित, 10 ट्रेनें रद्द, 16 के मार्ग परिवर्तित
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 8:25 PM IST

उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई रेल सेवाओं को रद्द कर दिया

जयपुर. रेलवे यातायात पर भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई रेल सेवाओं को रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने भारी बारिश के कारण 10 रेल सेवाओं को रद्द, 2 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द और 16 रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज पर भारी बारिश के कारण जलभराव हो जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अपील की गई है कि यात्री घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति देख लें. ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी के लिए 139 पर संपर्क करें. जलभराव की समस्या खत्म होने के बाद फिर से रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. 9 से 14 जुलाई तक 92 रेल सेवाओं को रद्द किया जा चुका है. 37 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द और 74 रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तित किया जा चुका है.

पढ़ेंः उत्तर भारत में तेज बारिश के चलते 16 ट्रेनें रद्द, कुछ आंशिक प्रभावित, देखें लिस्ट

रद्द रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाड़ी 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 04500, रेवाड़ी-दिल्ली 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 04368, हिसाररेवाड़ी 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 04367, रेवाड़ी-हिसार 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  6. गाड़ी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  7. गाड़ी संख्या 14723, कानपुर-भिवानी 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  8. गाड़ी संख्या 14724, भिवानी-कानपुर 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  9. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर 14 जुलाई को रद्द रहेगी.

पढ़ेंः Trains cancelled due to heavy rain: भारी बारिश के कारण कई रेल सेवाएं रद्द, देखें पूरी सूची

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा 14 जुलाई और 15 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा रूपनगर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा रूपनगर-दौलतपुर चौक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा 15 जुलाई और 16 जुलाई को दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा रूपनगर से संचालित होगी. यह रेलसेवा दौलतपुर चौक-रूपनगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ेंः भारी बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया 'ब्रेक', उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा 14 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर सिटी- पठानकोट होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा 15 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पठानकोट-जालन्धर सिटी-लुधियाना- फिरोजपुर होकर संचालित होगी.
  3. गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा 14 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर सिटी-अमृतसर- पठानकोट होकर संचालित होगी.
  4. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा 14 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पठानकोट-अमृतसर-जालन्धर सिटी- लुधियाना-फिरोजपुर होकर संचालित होगी.
  5. गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्जफ्फरपुर रेलसेवा 14 जुलाई को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली-साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  6. गाड़ी संख्या 19031, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेष रेलसेवा 14 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली-साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  7. गाड़ी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा 14 जुलाई को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली किषनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  8. गाड़ी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा 14 जुलाई को भुज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली-साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  9. गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी रेलसेवा जो दिनांक 15 जुलाई को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली- साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  10. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 15 जुलाई को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-पानीपत-अंबाला होकर संचालित होगी.
  11. गाड़ी संख्या 19032, योग नगरी ऋषिकेष-अहमदाबाद रेलसेवा 14 जुलाई को योग नगरी ऋषिकेष से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी.
  12. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा 14 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अंबाला-पानीपत-दिल्ली होकर संचालित होगी.
  13. गाड़ी संख्या 14311, बरेली-भुज रेलसेवा 15 जुलाई को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी.
  14. गाड़ी संख्या 15715, किषनगंज-अजमेर रेलसेवा 14 जुलाई को किषनगंज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी.
  15. गाड़ी संख्या 12323, हावडा-बाडमेर रेलसेवा 14 जुलाई को हावडा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी.
  16. गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ- 5-लालगढ रेलसेवा 15 जुलाई को डिब्रुगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली किषनगंज होकर संचालित होगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई रेल सेवाओं को रद्द कर दिया

जयपुर. रेलवे यातायात पर भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई रेल सेवाओं को रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने भारी बारिश के कारण 10 रेल सेवाओं को रद्द, 2 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द और 16 रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज पर भारी बारिश के कारण जलभराव हो जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अपील की गई है कि यात्री घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति देख लें. ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी के लिए 139 पर संपर्क करें. जलभराव की समस्या खत्म होने के बाद फिर से रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. 9 से 14 जुलाई तक 92 रेल सेवाओं को रद्द किया जा चुका है. 37 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द और 74 रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तित किया जा चुका है.

पढ़ेंः उत्तर भारत में तेज बारिश के चलते 16 ट्रेनें रद्द, कुछ आंशिक प्रभावित, देखें लिस्ट

रद्द रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाड़ी 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 04500, रेवाड़ी-दिल्ली 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 04368, हिसाररेवाड़ी 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 04367, रेवाड़ी-हिसार 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  6. गाड़ी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  7. गाड़ी संख्या 14723, कानपुर-भिवानी 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  8. गाड़ी संख्या 14724, भिवानी-कानपुर 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  9. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर 14 जुलाई को रद्द रहेगी.

पढ़ेंः Trains cancelled due to heavy rain: भारी बारिश के कारण कई रेल सेवाएं रद्द, देखें पूरी सूची

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा 14 जुलाई और 15 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा रूपनगर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा रूपनगर-दौलतपुर चौक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा 15 जुलाई और 16 जुलाई को दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा रूपनगर से संचालित होगी. यह रेलसेवा दौलतपुर चौक-रूपनगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ेंः भारी बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया 'ब्रेक', उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा 14 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर सिटी- पठानकोट होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा 15 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पठानकोट-जालन्धर सिटी-लुधियाना- फिरोजपुर होकर संचालित होगी.
  3. गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा 14 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर सिटी-अमृतसर- पठानकोट होकर संचालित होगी.
  4. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा 14 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पठानकोट-अमृतसर-जालन्धर सिटी- लुधियाना-फिरोजपुर होकर संचालित होगी.
  5. गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्जफ्फरपुर रेलसेवा 14 जुलाई को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली-साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  6. गाड़ी संख्या 19031, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेष रेलसेवा 14 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली-साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  7. गाड़ी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा 14 जुलाई को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली किषनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  8. गाड़ी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा 14 जुलाई को भुज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली-साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  9. गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी रेलसेवा जो दिनांक 15 जुलाई को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली- साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  10. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 15 जुलाई को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-पानीपत-अंबाला होकर संचालित होगी.
  11. गाड़ी संख्या 19032, योग नगरी ऋषिकेष-अहमदाबाद रेलसेवा 14 जुलाई को योग नगरी ऋषिकेष से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी.
  12. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा 14 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अंबाला-पानीपत-दिल्ली होकर संचालित होगी.
  13. गाड़ी संख्या 14311, बरेली-भुज रेलसेवा 15 जुलाई को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी.
  14. गाड़ी संख्या 15715, किषनगंज-अजमेर रेलसेवा 14 जुलाई को किषनगंज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी.
  15. गाड़ी संख्या 12323, हावडा-बाडमेर रेलसेवा 14 जुलाई को हावडा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी.
  16. गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ- 5-लालगढ रेलसेवा 15 जुलाई को डिब्रुगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली किषनगंज होकर संचालित होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.