ETV Bharat / state

7 जिलों में मूंग के 20 खरीद केंद्रों पर 10 फीसदी पंजीयन सीमा बढ़ाई, आज से आवेदन शुरू

प्रदेश में अजमेर, नागौर, टोंक, सीकर एवं जैसलमेर में क्रय केन्द्रों के क्षमता के अनुसार कुछ केन्द्रों पर पंजीयन पूरा हो चुका है. मगर इन जिलों में अधिक मूंग उत्पादन की स्थिति में 20 केन्द्रों पर पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ाया गया है. इसके लिए गुरुवार से इन जिलों में पुन: पंजीयन शुरू हो जाएगा.

मूंग उत्पादक 20 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा बढ़ाई, registration limit increased at moong bean centers
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:53 AM IST

जयपुर. बीते दो दो दिनों में 70 हजार से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए पंजीयन कराया है. जानकारी के अनुसार इसके लिए 323 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है.

मूंग खरीद को लेकर 20 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा बढ़ाई

बता दें कि जिले में स्थित तहसीलवार उत्पादन एवं क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुपात में अधिकतम 120 प्रतिशत पंजीयन किए जा रहे हैं. मूंग के पंजीयन की ओर किसानों का अधिक रूझान है. अजमेर जिले के अरांई, चूरू के तारानगर व सादुलपुर, जयपुर के दूदू, फागी व मोजमाबाद, जैसलमेर के चांधन, पोकरण व राजमथाई, नागौर जिले के कुचामन, गच्छीपुरा, जायल, डेगाना, डीडवाना, नागौर, परबतसर, मेड़ता व लाडनू, सीकर जिले में सीकर एवं टोंक जिले के मालपुरा केन्द्र की पंजीयन सीमा पूर्ण हो गई है.

पढ़ें- मंदी के मुद्दे पर पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने मनमोहन सिंह का किया बचाव, कहा - मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां देश को बीच चौराहे पर लाकर खड़ा करने वाली

राजफैड की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने बताया कि किसानों द्वारा पंजीयन सीमा बढाए जाने की मांग एवं किसानों को समर्थन मूल्य योजना का अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के लिए उक्त केन्द्रों पर 10 प्रतिशत और पंजीयन करने की स्वीकृति प्रदान की है. किसान केन्द्रों पर 17 अक्टूबर से पंजीयन करा सकते है. पंजीयन की समय-समय पर समीक्षा कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया जाएगा.

किसानों की समस्या के समाधान के लिए राजफैड स्तर पर टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800-180-6001 पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक अपनी समस्याओं पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

जयपुर. बीते दो दो दिनों में 70 हजार से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए पंजीयन कराया है. जानकारी के अनुसार इसके लिए 323 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है.

मूंग खरीद को लेकर 20 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा बढ़ाई

बता दें कि जिले में स्थित तहसीलवार उत्पादन एवं क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुपात में अधिकतम 120 प्रतिशत पंजीयन किए जा रहे हैं. मूंग के पंजीयन की ओर किसानों का अधिक रूझान है. अजमेर जिले के अरांई, चूरू के तारानगर व सादुलपुर, जयपुर के दूदू, फागी व मोजमाबाद, जैसलमेर के चांधन, पोकरण व राजमथाई, नागौर जिले के कुचामन, गच्छीपुरा, जायल, डेगाना, डीडवाना, नागौर, परबतसर, मेड़ता व लाडनू, सीकर जिले में सीकर एवं टोंक जिले के मालपुरा केन्द्र की पंजीयन सीमा पूर्ण हो गई है.

पढ़ें- मंदी के मुद्दे पर पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने मनमोहन सिंह का किया बचाव, कहा - मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां देश को बीच चौराहे पर लाकर खड़ा करने वाली

राजफैड की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने बताया कि किसानों द्वारा पंजीयन सीमा बढाए जाने की मांग एवं किसानों को समर्थन मूल्य योजना का अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के लिए उक्त केन्द्रों पर 10 प्रतिशत और पंजीयन करने की स्वीकृति प्रदान की है. किसान केन्द्रों पर 17 अक्टूबर से पंजीयन करा सकते है. पंजीयन की समय-समय पर समीक्षा कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया जाएगा.

किसानों की समस्या के समाधान के लिए राजफैड स्तर पर टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800-180-6001 पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक अपनी समस्याओं पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Intro:जयपुर। अजमेर, नागौर, टोंक, सीकर एवं जैसलमेर जिलों में क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुसार कुछ केन्द्रों पर पंजीयन पूरा हो चुका है। इन जिलों में अधिक मूंग उत्पादन की स्थिति में 20 केन्द्रों पर पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ाया गया है। गुरूवार से इन जिलों में पंजीयन पुनः प्रारम्भ हो जाएगा।Body:दो दिनों में 70 हजार से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए पंजीयन करा लिया है। उन्होंने बताया कि 323 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये है।
किसानों का जिले में स्थित तहसीलवार उत्पादन एवं क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुपात में अधिकतम 120 प्रतिशत पंजीयन किये जा रहे है। मूंग के पंजीयन की ओर किसानों का अधिक रूझान है। अजमेर जिले के अराई, चूरू के तारानगर व सादुलपुर, जयपुर के दूदू, फागी व मोजमाबाद, जैसलमेर के चांधन, पोकरण व राजमथाई, नागौर जिले के कुचामन, गच्छीपुरा, जायल, डेगाना, डीडवाना, नागौर, परबतसर, मेडता व लाडनू, सीकर जिले में सीकर एवं टोंक जिले के मालपुरा केन्द्र की पंजीयन सीमा पूर्ण हो गई है।
राजफैड की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने बताया कि किसानों द्वारा पंजीयन सीमा बढाई जाने की मांग एवं किसानों को समर्थन मूल्य योजना का अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के लिए उक्त केन्द्रों पर 10 प्रतिशत और पंजीयन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसान केन्द्रो पर 17 अक्टूबर से पंजीयन करा सकते है। पंजीयन की समय समय पर समीक्षा कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किये जाने का प्रयास किया जाएगा।
किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800-180-6001 प्रातः 9 से 7 बजे तक प्रारम्भ कर दिया गया है जिस पर किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं अथवा अपनी शिकायत/समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित कॉल सेन्टर पर rajfed. kisansamadhan@gmail.com पर मेल भेज सकते है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.