जयपुर. प्रतापगढ़ जिले में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना में पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. यह मामला सामने आने के बाद एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन शनिवार सुबह प्रतापगढ़ पहुंचे. उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. सीएम ने भी शनिवार को पीड़िता से मुलाकात की है.
प्रतापगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना इलाके के एक गांव में विवाहिता को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो शुक्रवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की पहचान की.
एक दिन पहले महिला को पीहर से लेकर आए थे : इस मामले में प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने रातभर छापेमारी कर मुख्य आरोपी (महिला के पति) सहित 10 को गिरफ्तार और चार नाबालिगों को निरुद्ध किया है. उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले ससुराल से पीड़िता को उसके पीहर भेज दिया गया था. इसके बाद वह अपनी जान-पहचान वालों के यहां रह रही थी. गुरुवार को पति और अन्य उसे वहां से वापस गांव लेकर आए और शर्मसार करने वाली इस घटना को अंजाम दिया.
तीन आरोपी पुलिस कार्रवाई में घायल : इस मामले के पीड़ित महिला का पति और अन्य आरोपी पुलिस के डर से घने जंगल में भाग गए थे. पुलिस ने उन्हें पीछा कर दबोचा. इस कार्रवाई में पति सहित तीन आरोपियों के पैर में चोट आई है. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. महिला गर्भवती बताई जा रही है.
महिला आयोग-मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान: महिला के साथ बर्बरता की इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी प्रसंज्ञान लिया है. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए कहा कि यह हृदय को आघात पहुंचाने वाली घटना है. आयोग ने प्रतापगढ़ एसपी को नोटिस जारी कर इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. इस मामले की जांच करवाने के साथ ही जांच अधिकारी को दस्तावेजों के साथ 14 सितंबर को आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश भी दिए हैं.
सीएम ने पीड़िता से की मुलाकात : घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार दोपहर को धरियावद पहुंचे. यहां गेस्ट हाउस में उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. बता दें कि प्रतापगढ़ में पति ने प्रेम प्रसंग के शक में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया. इस दौरान घटना का वीडियो भी बनाया गया, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई