ETV Bharat / state

घर से नाराज युवक ने नहर में कुदाई कार, गोताखोर कर रहे तलाश - diver searching

हनुमानगढ़ में एक कार चालक ने कार नहर में कुदा दी. चालक जिले के श्रीनगर गांव का राजेन्द्र बताया जा रहा है जो घरवालों से नाराज होकर निकला था. फिलहाल नहर में कार औऱ चालक की तलाश की जा रही है.

हनुमानगढ़ में नहर में कुदाई कार  गोताखोर कर रहे तलाश, hanumangarh car accident, Car dumping in the canal in Hanumangarh, diver searching
हनुमानगढ़ में नहर में कुदाई कार
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 9:26 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के लखूवाली गांव में आज एक चालक ने नहर में कार कूदा दी जिससे आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने लखूवाली पुलिस चौकी को सूचना दी मगर कुछ ही मिनटों में कार नहर में समा गई. नहर में कार कूदाने वाला चालक जिले के श्रीनगर गांव का राजेन्द्र बताया जा रहा है. वह घरवालों से नाराज था और परिजन भी उसको मनाने के लिए उसकी कार के पीछे ही आ रहे थे कि उसने नहर में कार कूदा दी.

पढ़ें: ट्रक और कैंपर की टक्कर में एक की मौत

फिलहाल आपदा प्रबंधन की टीम घटना स्थल पर पहुंची है व टीम की ओऱ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नहर बड़ी व गहरी है जिसकी वजह से सर्च अभियान में रेस्क्यू टीम को काफी समस्या भी आ रही है. हालांकि घटना को काफी समय हो गया लेकिन अभी तक कार व कार चालक का कोई सुराग नही लगा है.

पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं इसी नहर में हो चुकी हैं. इसी नहर में आत्महत्या करने वालों कि कहीं न कहीं वजह ये भी है कि ये नहरें बड़ी व गहरी हैं और नहर में अक्सर पानी का बहाव तेज रहता है.

हनुमानगढ़. जिले के लखूवाली गांव में आज एक चालक ने नहर में कार कूदा दी जिससे आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने लखूवाली पुलिस चौकी को सूचना दी मगर कुछ ही मिनटों में कार नहर में समा गई. नहर में कार कूदाने वाला चालक जिले के श्रीनगर गांव का राजेन्द्र बताया जा रहा है. वह घरवालों से नाराज था और परिजन भी उसको मनाने के लिए उसकी कार के पीछे ही आ रहे थे कि उसने नहर में कार कूदा दी.

पढ़ें: ट्रक और कैंपर की टक्कर में एक की मौत

फिलहाल आपदा प्रबंधन की टीम घटना स्थल पर पहुंची है व टीम की ओऱ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नहर बड़ी व गहरी है जिसकी वजह से सर्च अभियान में रेस्क्यू टीम को काफी समस्या भी आ रही है. हालांकि घटना को काफी समय हो गया लेकिन अभी तक कार व कार चालक का कोई सुराग नही लगा है.

पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं इसी नहर में हो चुकी हैं. इसी नहर में आत्महत्या करने वालों कि कहीं न कहीं वजह ये भी है कि ये नहरें बड़ी व गहरी हैं और नहर में अक्सर पानी का बहाव तेज रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.