हनुमानगढ़. जिले के लखूवाली गांव में आज एक चालक ने नहर में कार कूदा दी जिससे आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने लखूवाली पुलिस चौकी को सूचना दी मगर कुछ ही मिनटों में कार नहर में समा गई. नहर में कार कूदाने वाला चालक जिले के श्रीनगर गांव का राजेन्द्र बताया जा रहा है. वह घरवालों से नाराज था और परिजन भी उसको मनाने के लिए उसकी कार के पीछे ही आ रहे थे कि उसने नहर में कार कूदा दी.
पढ़ें: ट्रक और कैंपर की टक्कर में एक की मौत
फिलहाल आपदा प्रबंधन की टीम घटना स्थल पर पहुंची है व टीम की ओऱ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नहर बड़ी व गहरी है जिसकी वजह से सर्च अभियान में रेस्क्यू टीम को काफी समस्या भी आ रही है. हालांकि घटना को काफी समय हो गया लेकिन अभी तक कार व कार चालक का कोई सुराग नही लगा है.
पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं इसी नहर में हो चुकी हैं. इसी नहर में आत्महत्या करने वालों कि कहीं न कहीं वजह ये भी है कि ये नहरें बड़ी व गहरी हैं और नहर में अक्सर पानी का बहाव तेज रहता है.