हनुमानगढ़. SBI बैंक हनुमानगढ़ टाउन में एक बैंक में पैसे जमा करवाने आए उपभोक्ता से नोटों का बंडल लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उपभोक्ता जेठाराम सिंधी बैंक में पैसे जमा करवाने आया था. वहीं एक युवक बैंक से नोटों का बंडल लेकर फरार हो गया.
वारदात टाउन थाना क्षेत्र ले वाल्मीकि चौक स्थित एसबीआई बैंक शाखा की है, जहां बैंक उपभोक्ता 3 लाख 10 हजार रुपये की राशि बैंक में जमा करवाने पहुंचा था और जेठाराम ने पैसे जमा करवाने के लिए फार्म भरते वक्त पैसे काउंटर पर रख दिए. वही बैंक में घात लगाए बैठा युवक मौका पाकर पैसों का बंडल लेकर फरार हो गया. हालांकि, भागते वक्त युवक का चेहरा CCTV में कैद हो गया.जो कि नाबालिग लग रहा है.
यह भी पढ़ें. बदमाशों ने एटीएम से 10.50 लाख रुपए लूटे, एटीएम को लगाई आग
घटना की जानकारी मिलते ही टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV खंगाल रही है. पुलिस बैंक कर्मियों से पूछताछ में जुटी है कि युवक पहले से ही बैंक में मौजूद था या जेठाराम का पीछा करता हुआ आया था. फिलहाल, पुलिस ने युवक की तलाश के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी करवाई है.