हनुमानगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ ने मंगलवार को एक निजी कॉलेज में कार्रवाई की. इस दौरान कॉलेज की महिला प्राचार्य को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
पढ़ेंः सीकर ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI को 15 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
प्रदेश में लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ने मोर्चा खोला हुआ है, लेकिन फिर भी किसी में पकड़े जाने का खौफ नहीं है. आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे है. एक महिला प्रधानाचार्य रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुई है. एसीबी हनुमानगढ़ के निरीक्षक सुभाषचन्द्र ने बताया कि कॉलेज के छात्र दिनेश कुमार निवासी फेफाना ने एसीबी को शिकायत की थी.
जिसमें उसने बताया कि वह और उसकी सहपाठी पूनम स्वामी टाऊन के शेरगढ़ गांव के स्वामी विवेकानंद एलिमेंट्री टीचर्स एजुकेशन कॉलेज के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी हैं. कॉलेज की पूरी फीस जमा करवाने के बाद भी इंटर्नशिप रिलीविंग लेटर देने के बदले कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रीतम कौर दोनों विद्यार्थियों से 16 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रही हैं.
पढ़ेंः छोटी सी बात पर बस चालकों ने गैंग बनाकर ड्राइवर को पीटा, Video हुआ वायरल
शिकायत के आधार पर एसीबी ने सत्यापन करवाया तो सौदा 10 हजार रुपए में तय हुआ. जिसके बाद एसीबी ने 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब आगे की कार्रवाई जारी है.