हनुमानगढ़: प्रदेश के हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड पर कुछ सवारियों ने एक महिला को दूसरी महिला के गले से चेन खींचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उस महिला की जमकर धुनाई कर दी.
जब इस घटना के बारे में बस स्टैंड पर स्थित अन्य सवारियों और लोगों को पता चला तो अचानक से अफरा-तफरी मच गई. जब कुछ महिला सवारियों ने अपने कान और गले को टटोलकर देखा, तो कई लोगों के जेवरात गायब थे. बस स्टैंड के आसपास गश्त कर रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी महिला को अपने कब्जे में लिया और महिला को जंक्शन पुलिस को सौंप दिया. जिस तरह से अलग-अलग बसों में उतरते-चढ़ते समय घटनाओं को अंजाम दिया गया. उससे यही लग रहा है कि घटना को अंजाम देने वाली एक महिला नहीं पूरा का पूरा गैंग शामिल है.
वहीं शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में सोमवार रात एक वृद्ध की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है जिनमें से एक अभी फरार है.
यह भी पढ़ें: सीकर: वृद्ध की पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या के आरोप में 4 बदमाश गिरफ्तार
उद्योग नगर थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार देर रात रामलीला मैदान के पास एक थड़ी पर शराब पीकर आए कुछ युवकों का विवाद हो गया था. इन युवकों ने वहां पर थड़ी चलाने वाले ओम सिंह के साथ लड़ाई झगड़ा किया. एक बार तो यह युवक वहां से चले गए थे लेकिन कुछ देर बाद कच्ची बस्ती से काफी संख्या में अपने लोगों को लेकर आए और ओम सिंह पर हमला कर दिया.
थानाधिकारी ने बताया की आरोपियों ने दोबारा आकर मृतक के साथ मारपीट की. आरोपियों ने पीट-पीटकर ओम सिंह की हत्या कर दी. इस हमले में ओम सिंह का बेटा रविंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने रविंद्र के बयानों के आधार पर ही 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. जिनमें से चार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.