हनुमानगढ़. जिले के गांव उत्तम सिंह वाला में वार्ड एक में पंच चुनाव के लिए एससी की सीट आरक्षित की गई है. लेकिन इस वार्ड में एससी के वोट ही नहीं हैं. ऐसे में लोगों ने जिला कलेक्टर से मिलकर मांग की है कि इस सीट के लिए दोबारा से लॉटरी निकाली जाए.
जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड एक में पंच के चुनाव के लिए एससी की सीट आरक्षित की गई है. लेकिन यहां ऐसी के वोट ही नहीं है. ऐसे में एससी का कैंडिडेट कहां से खड़ा हो सकता है. इसलिए मांग करते हैं कि इस वार्ड में पंच चुनाव के लिए सीट दोबारा से आरक्षित की जाए, इसके लिए लॉटरी निकाली जाए.
पढ़ें- पंचायत चुनाव : पहले चरण की 3847 ग्राम पंचायतों के लिए अधिसूचना होगी जारी
अब प्रशासन की लापरवाही कहेंगे क्योंकि जब वार्ड आरक्षण की लॉटरी निकाली गई थी. तब यह भी देखना होता है कि कौन से वार्ड में किस कास्ट के कितने वोट हैं. उसी के आधार पर आरक्षण किया जाना चाहिए था. देखना होगा कि जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद इस वार्ड के आरक्षण की दोबारा लाटरी निकाली जाती है या नहीं.