हनुमानगढ़. पुलिस महानिरीक्षक और एसपी के आदेश पर हनुमानगढ़ में अवैध हथियारों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने अलग-अलग दो जगह कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जिले में अवैध हथियारों को लेकर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वेयर हाउस के पास एक युवक को अवैध हथियार के साथ घूमते हुए पकड़ा है.
वहीं पुलिस ने कालूराम पुत्र सुखराम नायक निवासी वार्ड 1 अराईयांवाली को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को अवैध देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. टाउन थाना प्रभारी रमेश चंद्र माचरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़: 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास में पॉक्सो एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
अंदेशा है कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.