हनुमानगढ़. जिले के टाउन-जंक्शन रोड पर तुलसी विहार स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर को बुधवार रात देर रात को चोरों ने निशाना बनाया. चोर मंदिर से चांदी के आभूषणों चुरा कर ले गए. यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार मंदिर से लगभग डेढ़ किलो चांदी के आभूषण सहित कई चीजों की चोरी हुई है. चोरी की घटना से क्षेत्र वासियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
इस पर पुजारी इंद्राज का कहना है की वो पिछली शाम मंदिर के कपाट लगाकर घर चला गए थे. जब वह गुरुवार सुबह 6 बजे मंदिर के पट खोलने आए तो मंदिर पट के ताले पहले ही टूटे पड़े थे और मंदिर से डेढ़ किलो चांदी का छत्र, एक मुकट, इन्वेंटर और दानपात्र से चढ़ावा राशी सहित अन्य आभूषण भी गायब थे. जिसकी सूचना तुरंत टाउन पुलिस दी गई. चोरी की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. लेकिन चोरों के सिर कपड़े से ढके हुए है. वहीं टाउन पुलिस थाने से जांच करने आए एएसआई वेद प्रकाश का कहना है की मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. और मंदिर के पुजारी व आसपास के लोगो से पूछताछ भी की जा रही है.
ये पढ़ें- हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, 10 से अधिक मजदूर घायल
गौरतलब है, की इस मंदिर से पहले भी इसी रसते पर स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर को चोर पहले भी काफी बार अपने निशाने पर ले चुके हैं. लेकिन पुलिस उन चोरियों और अन्य शहर में हो रही चोरियों का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं इस घटना ने फिर एक बार पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं और शहर में हो रही चोरियों के प्रति आमजन में भी आक्रोश है. कुछ दिन पहले ही लोगों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए चोरियां नहीं रुकने और चोरों को नही पकड़ने पर,आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं.