हनुमानगढ़. जिले में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. जिसके चलते आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. बता दें कि हनुमानगढ़ जंक्शन की एसडीएम कॉलोनी में बुधवार देर रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. चोर मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 70,000 की नकदी और डेढ़ लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए.
घटना के मुताबिक मकान मालिक तुलसी अपने परिवार के साथ जंक्शन के गांधीनगर स्थित दूसरे मकान में गए हुए थे. जिसके चलते यह मकान रात्रि को खाली था. जिस पर चोरों ने मौके का फायदा उठाया और मकान का ताला तोड़कर नगदी और सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.
यह भी पढ़ें: विधानसभा उप चुनाव: मंडावा के बाजार से चुनावी चर्चा, स्थानीय ही नहीं, राष्ट्रीय मुद्दे भी हावी
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. फिलहाल, मकान मालिक को किसी पर शक नहीं है. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने मौका मुआयना देखा है. आसपास के सीसीटीवी को तलाशा जाएगा और जल्दी चोरों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हनुमानगढ़ में लगातार यह दूसरी घटना है. जिससे साफ है कि चोरों में पुलिस के नाम का कोई खौफ नहीं रह गया है.