हनुमानगढ़. जंक्शन थाना क्षेत्र के अंतर्गत धान मंडी में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने बैंक में घुसकर चाकू की नोक पर बैंक कैशियर से 3 लाख रुपयों की मांग की. कैशियर द्वारा कैश ना होने की बात कहे जाने पर युवक बैंक से बाहर जाने लगा तो बैंककर्मियों ने उसको बातों में उलझा दिया और बाहर जाकर शोर मचा दिया. जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए.
लोगों को एकत्रित होता देख आरोपी युवक ने भागने का प्रयास किया. जिस पर लोगों ने युवक पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें युवक घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. इस संबंध में बैंक मैनेजर संदीप कुमार ने युवक विजय जाट के खिलाफ जंक्शन थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- ठगों को पकड़ कर ला रही पुलिस पर हमला, तीन गिरफ्तार...7 मोबाइल और 11 ATM कार्ड समेत नकदी बरामद
वहीं राजस्थान के प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने आज ही पत्रकार वार्ता में क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हए राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. गौरतलब है कि क्राइम ब्यूरो ने राजस्थान में गंभीर अपराधों को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया है, जिसमें आज तक 1लाख 60 हजार गंभीर मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें से मात्र 40 हजार मुकदमों में राजस्थान पुलिस चलान पेश कर पाई है. बाकी के आज भी पेंडिंग पड़े हैं.
पढ़ें- डूंगरपुर में पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा, अवैध शराब जब्त
हिरासत में लिए गए युवक ने बच्ची के इलाज के लिए 3 लाख रुपयों की जरूरत बताई और इसके लिए लूट का प्रयास करने की बात कही. मगर पक्कासहारणा गांव निवासी आरोपित युवक विजय जाट के परिजनों ने जंक्शन थाने पहुंचकर बताया कि युवक की बच्ची बीमार नहीं है, बल्कि पूरी तरह स्वस्थ है. युवक नशे का आदी है और उसने नशे में ही इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि ये तो जांच का विषय है कि लूट किस मकसद से की गई और इसमें क्या कोई और भी शामिल है, लेकिन जिस तरह से जिले में अपराधी बेख़ौफ़ दिन-दहाड़े, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.