हनुमानगढ़. लड़की बनने की सनक में एक 19 साल के युवक ने ऐसा कदम उठा लिया कि उसकी जिंदगी अब मौत से जंग सड़ रही है. हनुमानगढ़ टाइन रेलवे स्टेशन के वार्ड 28 निवासी इस युवक ने लड़की बनने की चाह में ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया. घटना के वक्त उसने लड़कियों के कपड़े और हाथों में चूड़ियां पहनी थीं.
घटना के बाद घबराए परिजनों ने लड़के को लहूलुहान हालत में टाउन स्थित राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन युवक की हालत इतनी नाजुक थी कि चिकित्सकों ने हायर सेंटर पर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार हनुमानगढ टाउन रेलवे स्टेशन के पास वार्ड नम्बर 28 के निवासी युवक को लड़की बनने का शौक था.
![hanumangarh news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/raj-hmh-02-the-young-man-cut-his-private-part-after-becoming-a-girl-rjc10214_23112020185224_2311f_1606137744_675.jpg)
वह सोचता था कि काश ऊपर वाले ने उसे लड़की बनाया होता. अपनी सोच से वह लड़की हो ही चुका था, उसने अपना नाम भी लड़कियों वाला रख लिया था, लड़कियों वाले ही कपड़े पहनता, वही ही चाल ढाल और अदा. लेकिन कुदरत ने जो अंतर उसे दिया था, वह उस अंतर को खत्म करने की कोई तरकीब नहीं जानता था. लड़की बनने की सनक उसके ऊपर इस कदर सवार थी कि उसने ब्लेड से अपने आप को लहूलुहान कर लिया. घटना के वक्त भी उसके हाथों में चूड़ियां थीं.
परिजनों ने इस युवक को समझाने के लाख जतन किए, लेकिन युवक पर कोई असर नहीं हो रहा था. आखिरकार उसने ऐसा कदम उठा लिया जिसकी कल्पना भी परिजनों ने नहीं की थी. अपने व्यक्तित्व के विपरीत खुद की कल्पना करना या वैसा बनने की कोशिश करना जैसे आप नहीं है, यह एक मानसिक रोग है, जिसका इलाज संभव है. समय रहते परिजनों को ऐसे बच्चों को सक्षम मनोचिकित्सक के पास लेकर जाना चाहिए और काउंसलिंग की जानी चाहिए.