ETV Bharat / state

होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने मारा थप्पड़...बच्ची के गाल पर बने निशान - Marks Left on Cheek After teacher Slap Student

हनुमानगढ़ शहर में एक निजी स्कूल में होमवर्क नहीं करने पर टीचर (Teacher Slapped student in Hanumangarh) ने चौथी क्लास की बच्ची को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि गाल पर निशान बन गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं बाल कल्याण समिति ने बच्ची के बयान लिए हैं.

Teacher Slapped 4th Class student for not doing Homework
Teacher Slapped 4th Class student for not doing Homework
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:20 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 11:45 PM IST

हनुमानगढ़. शहर में ओवर ब्रिज के नीचे एक निजी स्कूल में उस समय विवाद (Teacher Slapped student in Hanumangarh) खड़ा हो गया, जब एक बच्ची को टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर गाल पर थप्पड़ मार दिया. टीचर ने चैथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसके गाल पर निशान बन गए.

इसकी सूचना परिजनों को लगी तो वे स्कूल पहुंचे और स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की (Teacher Slapped student for or not doing HW) मांग की. परिजनों ने थप्पड़ मारने वाले टीचर को हटाने की मांग की है. परिजनों ने मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी. मामले की सूचना पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल मौके पर पहुंचे और बच्ची के साथ ही परिजनों से बातचीत की.

होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने मारा जोर से थप्पड़

पढ़ें. होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने तीसरी कक्षा की बच्ची को लात-घूंसों से पीटा, केस दर्ज

बच्ची ने अपने बयान भी बाल कल्याण समिति को दिए. बच्ची के पिता मनीष कुमार ने (Marks Left on Cheek After teacher Slap Student) आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ शिक्षा के मंदिर में हम बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल भेजते हैं. दूसरी तरफ मासूम बच्चों को टीचर द्वारा पीटना निंदनीय है.

हनुमानगढ़. शहर में ओवर ब्रिज के नीचे एक निजी स्कूल में उस समय विवाद (Teacher Slapped student in Hanumangarh) खड़ा हो गया, जब एक बच्ची को टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर गाल पर थप्पड़ मार दिया. टीचर ने चैथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसके गाल पर निशान बन गए.

इसकी सूचना परिजनों को लगी तो वे स्कूल पहुंचे और स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की (Teacher Slapped student for or not doing HW) मांग की. परिजनों ने थप्पड़ मारने वाले टीचर को हटाने की मांग की है. परिजनों ने मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी. मामले की सूचना पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल मौके पर पहुंचे और बच्ची के साथ ही परिजनों से बातचीत की.

होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने मारा जोर से थप्पड़

पढ़ें. होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने तीसरी कक्षा की बच्ची को लात-घूंसों से पीटा, केस दर्ज

बच्ची ने अपने बयान भी बाल कल्याण समिति को दिए. बच्ची के पिता मनीष कुमार ने (Marks Left on Cheek After teacher Slap Student) आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ शिक्षा के मंदिर में हम बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल भेजते हैं. दूसरी तरफ मासूम बच्चों को टीचर द्वारा पीटना निंदनीय है.

Last Updated : Oct 11, 2022, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.