ETV Bharat / state

सांसद निहालचंद मेघवाल ने की हनुमानगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्रीय बजट की जमकर की तारीफ - केंद्रीय बजट 2021

श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने हनुमानगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया में छाई आर्थिक मंदी के बावजूद वित्त मंत्री ने इस दशक का पहला और साहसिक बजट देश और दुनिया के समक्ष रखा है.

Nihalchand Meghwal, हनुमानगढ़ न्यूज
निहालचंद मेघवाल की हनुमानगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:18 AM IST

हनुमानगढ़. केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उनके साथ पूर्व मंत्री डाक्टर रामप्रताप, जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई आदि अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

निहालचंद मेघवाल की हनुमानगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस

सांसद निहाल चंद ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार के बजट के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि पिछले 6 साल में देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और विश्व में भारत को शक्तिशाली देश बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे प्रयास किए हैं. इस दौरान सरकार ने देश के गांव, गरीब, समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. साथ ही निहाल चंद ने कहा कि, केंद्रीय बजट में चाहे वह सड़क हो, रेल हो, शिक्षा हो या चिकित्सक हो. केंद्र सरकार ने गहन विचार कर गांव के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ कैसे मिले. बजट में इसका विशेष ध्यान रखा है. दुनिया में छाई आर्थिक मंदी के बावजूद वित्त मंत्री ने इस दशक का पहला और साहसिक बजट देश और दुनिया के समक्ष रखा है. इस बजट में सभी वर्गों को साधा गया है. इस बजट के जरिए अगले 5 साल के लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है और योजनाबद्ध तरीके से उनको पूरा भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. गहलोत को भाजपा से लड़ना चाहिए और वे लड़ रहे हैं पायलट से : आचार्य प्रमोद कृष्णम

वहीं जब उनसे आए दिन तेल और घरेलू गैस के बढ़ते दामों के बारे में और उज्ज्वला योजना का लाभ हर किसी तक नहीं पहुंचने का पूछा गया तो उन्होंने बात पलटते हुए कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है. का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार इस बजट में 1 करोड़ जरूरमंद घरों तक गैस और चूल्हा पहुंचाना चाहती है. सांसद ने गांधी नगर के विंडो 2 के रस्ते की समस्या को हल करवाने के लिए जंक्शन रेलवे स्टेशन पर निरक्षण किया, जहां रेलवे के काम मे सांसद ने घटिया निर्माण सामग्री व अनियमतायें पाई. जिसकी उन्होंने ACB से जांच की बात कहते हुए दोषियों को सजा दिलाने की बात भी कही. साथ ही विंडो 2 का रास्ता खुलवाने के आश्वासन भी दिया.

हनुमानगढ़. केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उनके साथ पूर्व मंत्री डाक्टर रामप्रताप, जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई आदि अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

निहालचंद मेघवाल की हनुमानगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस

सांसद निहाल चंद ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार के बजट के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि पिछले 6 साल में देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और विश्व में भारत को शक्तिशाली देश बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे प्रयास किए हैं. इस दौरान सरकार ने देश के गांव, गरीब, समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. साथ ही निहाल चंद ने कहा कि, केंद्रीय बजट में चाहे वह सड़क हो, रेल हो, शिक्षा हो या चिकित्सक हो. केंद्र सरकार ने गहन विचार कर गांव के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ कैसे मिले. बजट में इसका विशेष ध्यान रखा है. दुनिया में छाई आर्थिक मंदी के बावजूद वित्त मंत्री ने इस दशक का पहला और साहसिक बजट देश और दुनिया के समक्ष रखा है. इस बजट में सभी वर्गों को साधा गया है. इस बजट के जरिए अगले 5 साल के लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है और योजनाबद्ध तरीके से उनको पूरा भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. गहलोत को भाजपा से लड़ना चाहिए और वे लड़ रहे हैं पायलट से : आचार्य प्रमोद कृष्णम

वहीं जब उनसे आए दिन तेल और घरेलू गैस के बढ़ते दामों के बारे में और उज्ज्वला योजना का लाभ हर किसी तक नहीं पहुंचने का पूछा गया तो उन्होंने बात पलटते हुए कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है. का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार इस बजट में 1 करोड़ जरूरमंद घरों तक गैस और चूल्हा पहुंचाना चाहती है. सांसद ने गांधी नगर के विंडो 2 के रस्ते की समस्या को हल करवाने के लिए जंक्शन रेलवे स्टेशन पर निरक्षण किया, जहां रेलवे के काम मे सांसद ने घटिया निर्माण सामग्री व अनियमतायें पाई. जिसकी उन्होंने ACB से जांच की बात कहते हुए दोषियों को सजा दिलाने की बात भी कही. साथ ही विंडो 2 का रास्ता खुलवाने के आश्वासन भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.