हनुमानगढ़. जिले के जंक्शन में बस डिपो से राजीव चौक तक कुछ दिन पहले ही 2.80 करोड़ रुपयों की लागत से बनी सड़क घटिया निर्माण के कारण उखड़ने लगी है और सीसी रोड से कंकर-पत्थर बाहर आने के बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में तारकोल डालकर मामले को दबाने का प्रयास किया. जिला कलेक्टर को शिकायत होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने रविवार को सड़क के सैम्पल लिये.
पढ़ेंः CM Ashok Gehlot ने ली कोरोना समीक्षा बैठक, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मास्टर प्लानिंग के निर्देश
निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के हालात ये हैं कि सैम्पल लेने आये पीडब्ल्यूडी के जेईएन शशांक वर्मा सैम्पल लेते समय ही ठेकेदार की तरफदारी करते हुए नजर आए. बड़ी बात यह है कि शहर की मुख्य सड़क में घटिया निर्माण पर नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल ने भी एतराज जताते हुए इसकी शिकायत करने की बात कही है.
लम्बे इंतजार व धरने-प्रदर्शनों के बाद आमजन को सड़क का निर्माण होने पर राहत की सांस ली थी.लेकिन जिस तरह से सड़क बनने के 15 दिन बाद ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि सड़क निर्माण से पहले स्थानीय विद्यायक ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि निर्माण कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा,अब देखने वाली बात होगी कि ठेकेदार पर सार्वजनिक विभाग क्या कार्रवाई करता है.