हनुमानगढ़. जंड़ावाली के मरुधरा ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कुछ बदमाश कार में सवार होकर आए और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया.
क्या है पूरा मामला...
बताया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या तीन से चार थी वो कार से आए थे. पुलिस बैंक और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस लुटेरे जिस कार में बैठकर आए थे उसकी पहचान कर रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी है. कितने की लूट हुई है अभी तक ये साफ नहीं पाया है.
पढ़ें: जोधपुर: लोहावट में पुलिस ने हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार, 9 महीने से था फरार
पिछले कुछ समय में लुटेरे 5 दूसरे और ग्रामीण बैंको को निशाना बना चुके हैं. इससे पहले लीलावाली गांव के बैंक व एक अन्य ग्रामीण बैंक को भी बदमाशों ने अपना निशाना बनाया था, लेकिन पुलिस किसी भी मामले को सुलझा नहीं पाई है. बदमाशों के लिए ग्रामीण बैंकों को निशाना बनाना आसान होता है. एक तो इनमें लोगों की भीड़ नहीं होती है. दूसरी इनमें सुरक्षा के इंतजाम भी दूसरे बैंकों की तुलना में उतने खास नहीं होते हैं.