हनुमानगढ़. वार्ड-16 में कुछ व्यक्तियों की ओर से गलत धंधों के विरोध में वार्ड वासियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वार्ड के अंदर. कुछ व्यक्ति अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं इनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रदर्शन करने पहुंचे वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि साइकिल की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही है. इस बाबत कई बार शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. वार्ड पार्षद गुरदीप सिंह ने कहा कि साइकिल की दुकान वाला लंबे समय से अवैध शराब का धंधा कर रहा है. इतना ही नहीं आने जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी की भी घटनाएं हो चुकी है, और इस बाबत कई बार थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो नहीं तो वार्ड वासी अब आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
हालांकि, ज्ञापन लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं वार्ड वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से चेताया भी है कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे. अब देखना होगा कि इस चेतावनी के बाद में पुलिस प्रशासन आरोपी खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं?