हनुमानगढ़. युवती का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने के करीब तीन माह पुराने मामले में वांछित टाऊन पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी को महिला पुलिस ने जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी सुरेश उर्फ विजय उर्फ सेठी पुत्र महावीर निवासी आदर्श नगर, पीएस हनुमानगढ़ टाउन को मजिस्ट्रेट के समक्ष ऑनलाइन पेश कर रिमांड मंजूर करवाई.
रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी से घटनास्थल की तस्दीक के अलावा इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की भूमिका के बारे में पड़ताल कर रही है. मामले की जांच कर रहे महिला थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि 3 जुलाई को एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विजय उर्फ सेठी ने अपहरण कर उसके साथ मारपीट की. जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने विजय के अलावा दो महिलाओं सहित चार लोगों को भी इस मामले में नामजद करवाया है. उनकी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अजमेर: जुआरियों के खिलाफ अलवर गेट थाना पुलिस ने की कार्रवाई, महिला सहित 6 लोग गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि विजय उर्फ सेठी को 7 अक्तूबर को जिले की तलवाड़ा झील पुलिस ने अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया था. वह बोलेरो गाड़ी में सवार था. पुलिस ने बोलेरो भी जब्त की. विजय उर्फ सेठी हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी है. उसके खिलाफ लूट, हत्या प्रयास, दुष्कर्म सहित कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज है.